Honsla Rakh: फिर खिलखिला उठा शहनाज गिल का चेहरा, फिल्म के प्रमोशन में आईं नजर

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अपकमिंग फिल्म हौसला रख (Honsla Rakh) 15 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2021, 11:16 AM IST
  • शहनाज ने कर ली है काम पर वापसी
  • शहनाज के चेहरे पर फिर आई मुस्कान
Honsla Rakh: फिर खिलखिला उठा शहनाज गिल का चेहरा, फिल्म के प्रमोशन में आईं नजर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को खोने के एक महीने बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने काम पर वापसी कर ली है. सना लगातार सिड के निधन के गम से उबरने की कोशिश कर रही हैं. 

धीरे-धीरे गम से उबर रही हैं शहनाज

शहनाज (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म हौसला रख (Honsla Rakh) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) नजर आने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि, शहनाज जल्द ही काम पर वापसी करने वाली हैं. अब शहनाज काम पर वापसी कर चुकी हैं. 

लंदन में फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं सना 

शहनाज को काम पर वापस देखकर सिडनाज के फैंस बहुत खुश हैं. एक्ट्रेस (Shehnaaz Gill) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अपकमिंग फिल्म हौसला रख (Honsla Rakh) 15 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है, जिसका प्रमोशन शहनाज लगातार कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Happy Birthday Rekha: बदनामी और फिर प्यार में मिली असफलता के बाद भी मुस्कुराती रहने वाली 'रेखा'

दूसरा प्रमोशनल वीडियो आया सामने

'हौसला रख' में शहनाज के साथ दिलजीत और सोनम लीड रोल में नजर आने वाले हैं. तीनों इस समय लंदन में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. अब शहनाज का दूसरा प्रमोशनल वीडियो सामने आया था, जो हाल ही में दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. 

फिल्म प्रमोशन के लिए खुश हैं शहनाज

वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत और शहनाज फिल्म 'हौसला रख' के एक सीन पर एक्ट कर रहे हैं. इस दौरान सना खिलखिला रही हैं. हालांकि उनकी स्माइल में वो चार्म नहीं नजर आ रहा है. उनकी आंखों में दुख दिख रहा है. दरअसल, फिल्म को प्रमोट करने के लिए शहनाज खुश रहने की कोशिश कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें- तकरार, नाराजगी से शुरू हुई जगजीत-चित्रा की गजल एक रोज मुकम्मल हो गई

वीडियो देख फैंस हुए खुश 

दिलजीत के इस पोस्ट पर सना के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. शहनाज का वीडियो देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. वह शहनाज के सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बता दें कि फिल्म 'हौसला रख' (Honsla Rakh) 15 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल का बेटा भी नजर आएगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़