नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपने बेबाक अभिनय के लिए मशहूर हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. वह अपना नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में दर्ज करवा चुकी हैं. हुमा ने अपनी एक्टिंग से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीता ही है, साथ ही इन दिनों वह अपने स्टाइलिश अंदाज से लोगों को दीवाना कर रही हैं.
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं हुमा
हुमा ने अपने दम पर इंडस्ट्री में आज जो मुकाम हासिल किया है, वहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. उन्होंने मजह 35 साल की उम्र में इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. अब एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण सुर्खियों बटोरती नजर आ रही हैं. हाल ही में हुमा ने अपने नए फोटोशूट की झलक दिखाई है.
ब्लैक डीपनेक ड्रेस पहन बोल्ड हुईं हुमा
अपने इस शूट के लिए हुमा ने ब्लैक कलर की डीपनेक ड्रेस पहनी हुई है. इस दौरान वह अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए हुमा ने लाइट मेकअप किया है. स्मोकी आईज उनपर काफी जच रही हैं. यहां हुमा ने बालों को कर्ली टच दिया है. अभिनेत्री ने एक बार फिर से महफिल लुट ली है.
तारीफें करते नहीं थक रहे फैंस
हुमा ने एक साथ अपनी पांच तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक से बढ़कर एक पोज देती बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. अब उनका ये लुक सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. इंस्टाग्राम पर हुमा के लाखों फैंस हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं. हुमा के चाहने वाले यहां उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस का एटीट्यूड काबिल तारीफ है.
ये भी पढ़ें- बेडरूम फोटोशूट के लिए जाह्नवी कपूर हुईं बोल्ड, दिए ऐसे किलर पोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.