Indian Idol 12: मेकर्स ने शो के बीच में ही कंटेस्टेंट्स को भेजा घर, जानिए क्या है ये नया मामला

'इंडियन आइडल 12' पिछले कुछ वक्त से किसी न किसी वजह से चर्चा में ही बना हुआ है. शो को लेकर हर दिन बड़ी खबरें सामने आती रहती हैं. अब शो के नए ट्विस्ट से सभी को थोड़ा हैरान कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 1, 2021, 11:06 AM IST
  • 'इंडियन आइडल 12' हमेशा कई वजहों से चर्चा में बना होता है
  • इस बार शो के मेकर्स ने बड़ा कंटेस्टेंट्स को घर भेज दिया है
Indian Idol 12: मेकर्स ने शो के बीच में ही कंटेस्टेंट्स को भेजा घर, जानिए क्या है ये नया मामला

नई दिल्ली: टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी (TRP) बटोरने वाले शो में से एक सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो को लेकर हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आता रहता है. हालांकि, इन सबके बीच अब शो में एक अलग ही ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. दरअसल, इस बार शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अपने-अपने घर वापिस भेज दिया है.

मेकर्स ने लिया फैसला

शो में अब पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal), शनमुखप्रिया (ShanmukhPriya), आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni), सायली कांबले (Sayali Kamble) और मोहम्मद दानिश (Mohd Danish) के बीच कड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है.

सभी कंटेस्टेंट एक से एक बेहतरीन है. हालांकि, अब शो खत्म होने से पहले ही मेकर्स ने बड़ा फैसला ले लिया है और सभी कंटेस्टेंट्स को घर भेज दिया है.

वोटिंग का नया तरीका

दरअसल, मेकर्स ने इस बार वोटिंग का एक अलग तरीका निकाला है. ऐसे में उन्होंने फैसला लिया है कि सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने होमटाउन जाकर स्थानीय लोगों से अपने लिए वोट करने की अपील करें. अब जल्द ही शो में फिनाले एपिसोड शूट किया जाने वाला है. ऐसे में जीत का ताज उसी के सिर पर सजेगा जिसे सबसे ज्यादा वोट मिले होंगे.

पवनदीप पहुंचे उत्तराखंड

इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी वीडियोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी होगी. वहीं, शो के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट पवनदीप राजन उत्तराखंड अपने परिवार के पास पहुंच चुके हैं. उनका एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें वह कुछ स्थानीय लोगों के सामने गुनगुनाते नजर आ रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़