नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) आज हम सबके बीच न होते हुए भी हमारे साथ हैं. उन्होंने जिस उम्दा अदाकारी को दर्शकों को सामने पेश किया है, वह हमेशा लोगों को प्रेरित करती रहेगी. ऐसे में इरफान की कोई भी वीडियो या फोटो हर किसी को आज भी भावुक कर देता है. अब इरफान का एक और वीडियो सामने आया है, जो लोगों को भावुक कर रहा है.
इरफान को मिला था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
दरअसल, हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 (Filmfare Award 2021) का आयोजन किया गया था, जिसमें इरफान को फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
A very emotional moment from #FilmfareAwards when Irrfan Khan's son Babil come on stage for collecting award behalf of him.
Babil & everyone else couldn't stop their tears.
We all miss you #IrrfanKhan.Cont....@Riteishd @ayushmannk @RajkummarRao pic.twitter.com/99kIJltvNA
— IMShubham (@shubham_jain999) April 9, 2021
उनकी जगह यह अवॉर्ड उनके बेटे बाबिल ने ग्रहण किया. इस दौरान बाबिल बेहद भावुक हो गए. उनके साथ इस समारोह में मुझे हर कलाकार की आंखे नम थीं.
फूट-फूटकर रो पड़े बाबिल
66वें विमल इलायची फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जैसे ही इरफान खान का फिल्मी सफर दिखाना शुरू किया गया, वैसे ही वहां बैठे बाबिल फूट-फूटकर रो पडे़. अब बाबिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही यह वीडियो सभी को भावुक कर रहा है.
पिता के कपड़े पहनकर पहुंचे थे बाबिल
बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन 27 मार्च को मुंबई में किया गया था. इस दौरान बाबिल पिता इरफान खान के ही कपडे़ पहनकर यहां पहुंचे हैं.
बाबिल ने पिता के कपड़ों में तैयार होते हुए अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट भी किया था, जो पहले ही अभिनेता के फैंस को भावुक कर रहा था.
बीते वर्ष हुआ था निधन
गौरतलब है कि इरफान खान ने 29 मार्च 2020 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 2 सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. 28 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां अभिनेता ने अपनी आंखे मूंद लीं.
ये भी पढ़ें- BAFTA Awards 2021: ऋषि कपूर और इरफान खान को दी गई श्रद्धांजलि, फिर नम हुई आंखे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.