नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर (Janhvi Kapoor) हमेशा ही किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं. ऐसे में आज वह किसी भी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं. जाह्ववी काफी कम वक्त में खुद को इस इंडस्ट्री में साबित कर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. आज लोग उन्हें न सिर्फ श्रीदेवी की बेटी, बल्कि खुद के नाम से भी जानते हैं.
जाह्ववी ने फिर उड़ाए लोगों के होश
जाह्ववी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से तो हमेशा ही करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. इसके अलावा लोग उनकी दिलकश अदाओं के भी दिवाने रहते हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखन के बाद लोगों के पसीने छूट गए हैं.
इनमें जाह्ववी को ग्रे कलर की शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस पहने देखा जा सकता है. इस बार बोल्डनेस दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने फिटेड ड्रेस को चुना है.
इस तरह किया लुक को कंप्लीट
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए जाह्ववी ने स्मोकी मेकअप किया है और हाई पोनीटेल बनाकर आगे की ओर बालों को सेट किया है. इस दौरान वह अपनी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं.
लोगों के लिए जाह्ववी की इन तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. इस पोस्ट में उन्होंने 6 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मिलियन डॉलर के पोज देती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस लुक ने एक बार फिर से फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं जाह्ववी
खैर, वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी को पिछली बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' में देखा गया था. वह जल्द ही 'गुड लक जेरी' में दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके अलावा वह करण जौहर की प्रोडक्शन फिल्म 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं- 'RRR' देख राजामौली की मुरीद हुईं कंगना रनौत, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.