'RRR' देख राजामौली की मुरीद हुईं कंगना रनौत, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

एस.एस राजामौली (SS Rajamouli) की मेगाबजट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दर्शक से लेकर क्रिटिक्स हर कोई फिल्म की सराहना कर रहा है. वहीं, अब बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी 'आरआरआर' का रिव्यू शेयर किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 1, 2022, 04:10 PM IST
  • कंगना ने राजामौली की 'RRR' को बताया ब्लॉकबस्टर
  • एक्ट्रेस ने नेशनलिज्म को बताया अपना पसंदीदा टॉपिक
'RRR' देख राजामौली की मुरीद हुईं कंगना रनौत, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

नई दिल्ली: मशहूर फिल्मकार एस.एस राजामौली (SS Rajamouli) की मेगाबजट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जूनियर एनटीआर और राम चरण की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक 'सुनामी' सी ला दी है. फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में शानदार प्रदर्शन कर रही है. दर्शक से लेकर क्रिटिक्स हर कोई फिल्म की सराहना कर रहा है.

कंगना रनौत ने शेयर किया 'RRR' का रिव्यू

वहीं, अब बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी 'आरआरआर' का रिव्यू शेयर किया है. अभिनेत्री फिल्म देखने के बाद राजामौली की फैन बन गई हैं. कंगना पहले कई बार 'आरआरआर' की तारीफ कर चुकी हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने दिल खोलकर तारीफों के पुल बांधे हैं. 

विरल भयानी ने शेयर किया वीडियो 

मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कंगना मूवी का रिव्यू करती दिखाई दे रही हैं. वहां मौजूद एक पैपराजी अभिनेत्री से पूछता है, 'कौनसी मूवी देखी आपने?'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इसके जवाब में कंगना कहती हैं, 'आरआरआर'. इसके बाद एक्ट्रेस मूवी का रिव्यू करती हैं. 

राजामौली की फैन हुईं कंगना 

कंगना कहती हैं, 'आरआरआर' ब्लॉकबस्टर है. मस्त एकदम. नेशनलिज्म मेरा फेवरेट टॉपिक है और इस फिल्म में सबकुछ है जो होना चाहिए एक फिल्म में. लॉन्ग लिव राजामौली'. इसी के साथ उन्होंने सभी से इस फिल्म को देखने की अपील की है. इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो जाती हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अब कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स लगातार कमेंट कर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

कलेक्शन देखकर कह सकते हैं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. कमाल की बात तो यह है कि फिल्म का हिन्दी वर्जन तमाम बॉलीवुड और साउथ फिल्मों पर भारी पड़ रहा है. 

200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म

फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होती दिखाई दे रही है. फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम किरदारों में दिख रहे हैं. यह पहला मौका है जब जूनियर एनटीआर और राम चरण किसी फिल्म में साथ दिखे हैं. वहीं, इस फिल्म से आलिया और अजय से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.

ये भी पढे़ं- कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, दायर हुई चार्जशीट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़