नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा ही अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में कई बार फैंस यह भूल जाते हैं कि अभिनेत्री इस समय अपनी फिल्मों की तैयारियों में भी व्यस्त चल रही हैं. दरअसल, कंगना पिछले काफी समय से अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
कंगना नहीं कर पा रही इंतजार
अब कंगना रनौत ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' का एक पोस्टर साझा करते हुए कहा कि वह फिल्म पर काम शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. अब कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "हैशटैग धाकड़ की शूटिंग शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती."
दमदार है फिल्म का पोस्टर
इस पोस्टर में कंगना एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आ रही हैं. बैकग्राउड में एक जलती हुई कार दिखाई दे रही है. वहीं कंगना मशीन गन और पिस्तौल से लैस हैं.
'धाकड़' एक जासूसी थ्रिलर है जिसमें कंगना एजेंट अग्नि का रोल कर रहीं है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने रुद्रवीर की भूमिका निभाई है.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना
बता दें कि रजनीश रजी घई के निर्देशन में बनी फिल्म 'धाकड़' 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. 'धाकड़' के अलावा कंगना को जल्द ही आगामी रोस्टर में 'थलाइवी' और 'तेजस' शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर संग नजर आ रहे मिस्ट्री बॉय का हुआ खुलासा, कई मौकों पर दिख चुके हैं साथ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.