इसलिए Kapil Sharma का गुस्से से लाल हुआ चेहरा, बोले- 'झूठ और सिर्फ झूठ...शर्म आनी चाहिए...'

Kapil Sharma Slams IndiGo: कपिल शर्मा ने अपने एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए इंडिगो एयरलाइन्स की क्लास लगा दी है. उन्होंने इंडिगो को झूठा और बेशर्म तक कह दिया है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Nov 30, 2023, 01:10 PM IST
  • कपिल शर्मा को आया गुस्सा
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई वायरल
इसलिए Kapil Sharma का गुस्से से लाल हुआ चेहरा, बोले- 'झूठ और सिर्फ झूठ...शर्म आनी चाहिए...'

नई दिल्ली:Kapil Sharma Slams IndiGo: कॉमेडियन कपिल शर्मा की बुधवार रात की फ्लाइट काफी लेट हो गई, जिसके बाद कॉमेडियन इंडिगो एयरलाइंस पर जमकर भड़कते दिखे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे लगभग एक घंटे तक दूसरे पैसेंजर्स के साथ ट्रांजिट बस में फंसे रहे. उन्हें कोई अपडेट नहीं मिला.

कपिल ने किया पोस्ट

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- 'डियर इंडिगो पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में वेट कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंसा हुआ है. सीरियसली... हमें रात 8 बजे तक टेक ऑफ करना था और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट उपलब्ध नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 पैसेंजर्स फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं..इंडिगो 6ई 5149...बेशर्म.'

दूसरे प्लेन में भेजे गए यात्री

कपिल ने आगे लिखा- 'अब सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे प्लेन से रवाना कर देंगे. लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चेक के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा.' कपिल के पोस्ट से लग रहा था कि वह काफी गुस्से में हैं.

सारे सिर्फ और सिर्फ झूठ बोल रहे हैं...

इसके बाद कपिल शर्मा ने एक और ट्वीट किया और लिखा- 'लोग आपकी वजह से परेशानी से जूझ रहे हैं . इंडिगो सिर्फ झूठ, झूठ और झूठ बोल रहा है. व्हील चेयर पर कुछ बूढ़े पैसेंजर्स परेशान हो रहे हैं, जिनकी हेल्थ बहुत अच्छी कंडीशन में नहीं है. आपको शर्म आनी चाहिए!'

ये भी पढ़ें- Sam Bahadur Review: सैम बहादुर के किरदार में विक्की कौशल से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, फिल्म जीत लेगी आपका दिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़