नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) पिछले कुछ समय से अपने किसी प्रोजेक्ट से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाली हैं. हालांकि, अब तक एक्ट्रेस ने इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन अब आखिरकार करिश्मा ने पूरी दुनिया के सामने अपने रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया है.
करिश्मा ने शेयर की फोटोज
दरअसल, करिश्मा अपने चाहने वालो के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म करते हुए कुछ रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं.
हालांकि, इन फोटोज में करिश्मा के साथ नजर आ रहे शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा है. लेकिन कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस वरुण बंगेरा के साथ रिश्ते में हैं.
खूबसूरत हैं फोटोज
करिश्मा ने नए साल का स्वागत करते हुए अपनी ये फोटोज शेयर की हैं. इसमें उन्हें बीच पर एक शख्स का हाथ पकड़े चलते देखा जा रहा है. इसमें सिर्फ करिश्मा की ही चेहरा दिख रहा है. जबकि दूसरी फोटो में दोनों की केवल पीठ नजर आ रही है और तीसरी में इनके हाथ दिख रहे हैं.
2022 के लिए उत्साहित हुईं करिश्मा
करिश्मा ने इन फोटोज को पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'शुक्रिया 2021, 2022 के लिए उत्साहित हूं. आप सभी को नए साल की बधाई.' उन्होंने इसके आगे रेड हार्ट का इमोजी भी बनाया है. अब फैंस उनकी इस फोटो पर खूब प्यार लूटा रहे हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई मशहूर हस्तियों ने भी उन्हें इस रिश्ते के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
फरवरी में शादी कर सकती हैं करिश्मा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करिश्मा तन्ना इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, और शायद यही वजह है कि उन्होंने 2022 के लिए उत्सुकता जाहिर की है.
खबरों की माने तो करिश्मा और वरुण फरवरी में सात फेरे लेने वाले हैं. 4 फरवरी को इनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा. जबकि 5 फरवरी को शादी का ग्रैंड आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सोनम कपूर ने बेहद बोल्ड अंदाज में किया नए साल का स्वागत, पति संग शेयर की ऐसी फोटोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.