नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर हर दिन देशभर में पैर पसार रहा है. फिल्मी हस्तियां भी इस महामारी से बच नहीं पा रही हैं. अब खबर आई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. इस बात का जानकारी अब अभिनेत्री ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) के जरिए फैंस को दी है.
होम क्वारंटीन हैं कटरीना
कटरीना ने लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव आई हूं. मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन हो जाऊंगी. मैं अपने डॉक्टर्स की सलाह पर सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रही हूं. मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन करती हूं कि वह तुरंत जाकर अपना टेस्ट करवाएं.'
फैंस कर रहे हैं ठीक होने की कामना
उन्होंने इसी में आगे लिखा, 'आप सभी के प्यार और समर्थन का बहुत शुक्रिया. सुरक्षित रहे और अपना ध्यान रखें.'
अब सोशल मीडिया पर कटरीना का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी करने लगे हैं.
विक्की कौशल (Vikcy Kaushal) भी हुए कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि इस दिन पहले कटरीना के करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की थी. विक्की भी इस समय होम क्वारंटीन हैं.
इन सितारों को भी हो चुका है कोरोना
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, आमिर खान, आर माधवन, रणबीर कपूर, आदित्य नारायण, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और शशांक खेतान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड पर कोरोना का कहर, भूमि पेडनेकर भी आईं चपेट में
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.