नई दिल्ली: 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Return) की चर्चा आजकल चारों ओर है. 29 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म की प्रमोशन के लिए एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मोर्चे पर जुट चुके हैं. 2014 में आई 'एक विलेन' के इस सीक्वेल में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया नजर आएंगी. केआरके (KRK) ने फिल्म को लेकर एक ऐसी बात कर दी जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने उन्हें मुंहतोड़ जबाव दिया है.
क्या कहना है केआरके का
केआरके किसी भी मुद्दे पर बयान देने से नहीं हिचकिचाते हैं. उनके बयान उनकी फिल्म 'देशद्रोही' की तरह ही होते हैं. बयानों पर फैंस जमकर मजे लेते हैं वहीं सेलेब्स उनके इन बयानों से पल्ला झाड़ते नजर आते हैं. केआरके ने हाल ही में 'एक विलेन दो' को कोरियाई फिल्म का रीमेक बताया है.
एकता कपूर का जबाव
एकता कपूर ने केआरके के इस बयान का पूरे मीडिया के सामने जबाव दिया है. फिल्म की प्रमोशन के दौरान जब पूरी टीम से पूछा गया कि क्या केआरके का दावा सही है. तो ऐसे में एकता कपूर ने इस बयान पर चुटकी ले ली. एकता कपूर ने कहा कि एक विलेन का ये दूसरा पार्ट पूरी तरह से ऑरिजिनल ही है. मुझे नहीं पता वो कौन सी कोरियन मूवी देख रहे हैं.
रोहित शेट्टी से छिनी स्क्रिप्ट
एकता कपूर ने मीडिया के सामने पूरी फिल्म बनने की पीछे की कहानी शेयर की. मोहित सूरी ने एकता को फिल्म से जुड़ी दो स्क्रिप्ट सुनाई थीं. रोहित शेट्टी को भी ये फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई. मोहित ने एकता से पहले रोहित को स्क्रिप्ट सुनाई थी. इसके बाद एकता कपूर ने रोहित शेट्टी को रिक्वेस्ट कि जिस पर रोहित कहते हैं कि 'ये तो तुम्हारी ही है'.
ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को मारने की धमकी देना शख्स को पड़ा भारी, कोर्ट ने दिया ये आदेश!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.