नई दिल्ली: फिल्म 'मेजर' का गाना 'साथिया ओर रे साथिया' इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को लिखने वाले रितेश सिंह रजवाड़ा भी इस कारण काफी चर्चा में आ चुके हैं. गाने में एक प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिल रही है. दूसरी ओर अब इस गाने को पसंद करने वाले लोग भी रितेश से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब हो गए हैं. ऐसे में अब रितेश ने जी हिन्दुस्तान डिजिटल के साथ अपने इस गाने से जुड़े कुछ खास किस्से शेयर किए हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी लव स्टोरी का भी जिक्र किया है.
रितेश ने बताई अपनी लव स्टोरी
रितेश के गाने की बात करें तो इसमें एक बहुत प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिली है. वहीं, रितेश ने अपनी लव स्टोरी को लेकर यहां कुछ ऐसा कहा, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कभी न कभी उनका भी दिल टूटा था. अपनी लव स्टोरी पर रितेश ने अपनी ही लिखी हुई एक खूबसूरत सी शायरी सुनाते हुए कहा, 'तू मोहब्बत नहीं समझती है. हम भी अपनी अना में जलते हैं, इस दफा बंदिशें जियादा हैं, छोड़ अगले जनम में मिलते हैं.' हमारा तो बस ऐसा ही रहा.
रितेश ने आगे अपने प्यार को याद करते हुए कहा, 'उन्हें शायद हम उनके लायक नहीं लगे होंगे. शायद मैं उन्हें डिजर्व ही नहीं करता था. अगर आप उस रिश्ते में अब नहीं बचे हों, तो उनके बारे में ज्यादा कुछ न कहना ही बेहतर रहता है.'
रितेश ने बताया गाना मिलने का किस्सा
इस गाने से जुड़े किस्से के बारे में बताते हुए रितेश ने कहा, 'इस पूरी फिल्म का ही किस्सा बहुत अजीब था. जब मुझे 'बाहुबली' के लिए डायलॉग डायरेक्टर के तौर पर चुना गया. वहीं पर ही धीरे-धीरे ऐसे हालत हुए कि कुछ लिखना पड़ा और वो मैंने लिखकर उन्हें दिया. वो लिखावट लोगों को पसंद आने लगी.'
इस अन्य फिल्म के कारण चमकी किस्मत
रितेश ने कहा, 'बाहुबली के बाद मुझे एक और फिल्म के लिए बुलाया गया, जो फिलहाल बन रही है. उसकी स्क्रीप्ट लिखी जा चुकी थी, लेकिन वो डायरेक्टर को खास पसंद नहीं आ रही थी. इसके बाद मेकर्स ने मुझे बुलाया और फिर से लिखने के लिए कहा. उस फिल्म पर मैंने 2 दिन काम किया और 2 ही दिन में अच्छे डायलॉग्ल निकलकर आ गए. मेकर्स को भी वह पसंद आए.'
ऐसे मिली 'मेजर'
रितेश ने आगे बताया, 'उस फिल्म के सेट पर सैंडी नाम का एक लड़का काम करता था, जिसने हैदराबाद में मेरे एक दोस्त मुकुल से कहा कि उन्हें एक हिंदी का लड़का चाहिए जो गाने लिख सके. इसके बाद मुकुल ने मुझसे संपर्क किया और मेरी मुलाकात उन्होंने 'मेजर' के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजीव से करवाई. राजीव ने मुझे एक मदर सॉन्ग की सिचवेशन बताते हुए एक रफ सी ट्यून देकर लिखने के लिए कहा, जो 5 जून को रिलीज होगा. मैंने वहीं पर बैठे हुए एक मुखड़ा लिख दिया और कमाल की बात है कि उन्हें वह बहुत पसंद भी आया. सारी चीजें उसी समय टेबल पर तय हो गईं.'
रितेश को याद आए बीते पल
रितेश ने कहा, 'मुझे जिस फिल्म के कारण 'मेजर' में गाने लिखने का मौका मिला, वह फिल्म अब तक रुकी हुई है. वहीं, 'मदर सॉन्ग' भी टीम को बहुत पसंद आया. इसके बाद ये लव सॉन्ग आया. इसकी सिचवेशन मुझे बताई गई और मैंने ये गाना लिख दिया.' यहां फिर से रितेश में अपने कुछ बीते पलों को याद करते हुए बताया, 'कभी मैं किसी से कहा करता था कि अगर तुम हां कर दो तो इन हवाओं के परों पर तुम्हारा नाम लिख देंगे. इस गाने के किस्से में भी ऐसा ही कुछ मीठा सा एहसास है.'
आंखें नम कर देगी फिल्म की कहानी- रितेश
फिल्म 'मेजर' को लेकर रितेश ने कहा, 'सबसे पहले तो डायरेक्टर शशि सर (शशि किरण टिक्का) के लिए कहना चाहूंगा कि वह बहुत अच्छे और खुले दिल वाले शख्स हैं. वह कोई भी आइडिया ले सकते हैं. आमतौर पर डायरेक्टर्स का एक अलग अनुशासन होता है, जिसमें आप अपनी कोई राय नहीं दे सकते, लेकिन शशि ऐसे नहीं हैं. फिल्म के लीड एक्टर से लेकर हमारी पूरी टीम बहुत अच्छी थी.
सबसे अच्छी बात है कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक बिल्कुल निराश नहीं होंगे. फिल्म देखते हुए कुछ जगहों पर आप अपने आंसू भी नहीं रोक पाएंगे. इस फिल्म में एक सिपाही की मासूम सी कहानी भी दिखाई गई है.'
इस दिन रिलीज होगी 'मेजर'
गौरतलब है कि 'मेजर' मे अदिवी सेश और साई मांजरेकर को लीड रोल में देखा जा रहा है. इनके अलावा इसमें प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसे हिंदी, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: जानिए कौन हैं सुल्तानपुर के रितेश रजवाड़ा, 'Major' में जिनके पहले ही गाने ने मचाया धमाल