नई दिल्ली: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी और स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस का एक्टिंग करियर बेशक कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस, बोल्ड अवतार और डांसिंग स्टाइल से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है. उनकी हर अदा फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को क्रेजी कर देती हैं.
मलाइका ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
अब मलाइका ने एक बार फिर से कुछ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में मलाइका लाइट ब्राउन सैटिन स्ट्रीप्ड ड्रेस में नजर आ ही हैं. लाइट मेकअप और ओपन कर्ली हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट डीपनेक ड्रेस पहने घूमने निकलीं रुबीना दिलैक, दिखाया ग्लैमरस अवतार
मलाइका की उम्र पर भरोसा करना हुआ मुश्किल
मलाइका ने एक साथ अपनी पांच तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में किलर पोज देती नजर आ रही हैं. इन फोटोज को देखने के बाद किसी के लिए भी इस बात पर भरोसा कर पाना मुश्किल है कि मलाइका 48 साल की हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर से सभी के होश उड़ा दिए हैं. इन पिक्स में मलाइका को देखकर कह सकते हैं कि 'ऐज इज जस्ट अ नंबर', क्योंकि वह 48 साल की उम्र में भी यहां बेहद हॉट दिख रही हैं.
मलाइका की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं फैंस
वैसे, मलाइका का हर अंदाज फैंस को खूब पंसद है फिर चाहे वो वेस्टर्न हो या इंडियन. आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. वहीं, एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर कर लोगों के होश उड़ा देती हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: दिलकश अंदाज में 'बिजली गिराने आईं' मोनालिसा, देखिए फिर क्या हुआ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.