गांव के लोगों ने रुकवाई मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग, वजह जानकर आप भी होंगे खुश

कई फिल्मी हस्तियां कोरोना वायरस और लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में भी अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच खबर है कि नैनीताल के गांव के लोगों ने मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग रुकवा दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2021, 11:16 AM IST
  • मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग हाल में एक गांव के लोगों ने रुकवा दी है
  • कोरोना वायरस की वजह से पूरे गांव के लोग इस समय काफी घबराए हुए हैं
गांव के लोगों ने रुकवाई मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग, वजह जानकर आप भी होंगे खुश

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से पूरा देश बेहाल है. इस दूसरी लहर ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में लोग काफी घबराए हुए हैं. आम लोगों के अलावा कई मशहूर हस्तियां भी इस महामारी की चपेट में आ चुकी हैं. इस कारण कई फिल्मों और टीवी सीरिल्स की शूटिंग या तो रोक दी गई है या फिर इनकी शूटिंग लोकेशन्स बदली जा चुकी है.

नैनीताल के गांव वालों ने जताई आपत्ति

इसी बीच अब खबर आई है कि बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म की शूटिंग भी कोरोना वायरस के कारण रुक गई है, जिसे एक गांव के लोगों ने मिलकर रुकवाया है. दरअसल, अभिनेता जल्द ही नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक के सोनापानी गावं में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे. इस पर गांव के लोगों ने आपत्ति जताते हुए शूटिंग को रुकवा दिया है.

फिर से इलाके में पैर पसार सकती है महामारी

गांव वालों का मानना है कि बहुत मुश्किल से वह कोरोना के संकट से बाहर आ रहे हैं, ऐसे में वह नहीं चाहते हैं कि किसी की भी लापरवाही के कारण उनके गांव में फिर से यह महामारी पैर फैलाए. शुक्रवार को यहां फिल्म का सेट लगाया जा रहा था. इसी दौरान यहां के लोगों ने इस पर ऐतराज जताते हुए उनके इलाके में शूटिंग करने से रोक दिया.

शूटिंग करना भी कोरोना नियमों का उल्लंघन

गांव के लोगों का कहना है कि जब लॉकडाउन लगा हुआ है और कोरोना की वजह से सभी का काम बंद है तो फिल्म की शूटिंग करना भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन है. ऐसा करने से महामारी का खतरा और बढ़ जाएगा. अगर कलाकार या क्रू मेंबर्स में से कोई भी कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो इलाके के लिए अन्य लोगों के लिए भी मुश्किल हो जाएगी.

संपर्क में आने से बढ़ सकता है खतरा

गांव वालों का कहना है कि सोनारानी के ज्यादातर युवा होटल और पर्यटन के बिजनेस से जुड़े हुए हैं. ऐसे में अगर बाहर से लोग शूटिंग करने के लिए आएंगे तो इन युवाओं के उनके संपर्क में आने के संभावनाएं भी काफी ज्याहा है. अब इसी वजह से गांव के लोग फिल्म की शूटिंग का विरोध करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने उड़ाया सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मजाक, इस तरह मिला करारा जवाब

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़