नई दिल्ली: Maharashtra Voting: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसके अलावा, बालासाहेब ठाकरे की सियासी विरासत का भी फैसला होना है. 23 नवंबर को आने वाले नतीजे कई कद्दावर नेताओं के लिए चौंकाने वाले हो सकते हैं.
इन चेहरों पर नजर
महाराष्ट्र के सियासी मैदान में वैसे तो 4,136 उम्मीदवार हैं. लेकिन देशभर के लोगों की नजरें कुछ खास चेहरों पर टिकी हुई हैं. इन चेहरों की सीटों पर आने वाले नतीजों का इंतजार सबको है. आइए, जानते हैं कि ये खास चेहरे कौनसे हैं.
एकनाथ शिंदे: शिवसेना-शिंदे के नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे की कोपरी-पाचपाखाडी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वे साल 2009 से लगातार इस सीट से जीतते आ रहे हैं. बीते विधानसभा चुनाव में शिंदे ने कांग्रेस के घाडिगांवकर पांडुरंग को 89300 मतों के भारी मार्जिन से चुनाव हराया था. शिवसेना (UBT) ने दिवंगत नेता आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे शिंदे के खिलाफ उतारा है.
देवेंद्र फडणवीस: महाराष्ट्र के पूर्व CM और वर्तमान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से चुनावी समर में उतरे हैं. 1999 से देवेंद्र इस सीट पर लगातार चुनाव जीत रहे हैं. परिसीमन के बाद भी उनकी जीत लगातार जारी रही. पिछले चुनाव में देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस के डॉ. आशीष देशमुख को 49,344 वोट से शिकस्त दी थी. इस बार उनकी टक्कर कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद गुडाधे (पाटिल) से है.
अजित पवार: महाराष्ट्र के डिप्टी CM और NCP के नेता अजित पवार पुणे की बारामती विधानसभा सीट से मैदान में हैं. बीते सात चुनावों में यहां से अजित पवार जीतते आ रहे हैं. 2019 में भाजपा के गोपीचंद कुंडलिक पडळकर को अजित पवार ने 165265 वोट के भारी अंतर से चुनाव हराया था. अजित पवार के शरद पवार ने भतीजे युगेंद्र पवार को उतारा है. योगेंद्र अजित के ही भतीजे हैं.
आदित्य ठाकरे: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे वरली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी के नेता सुरेश माने को 70 हजार वोट से करारी शिकस्त दी थी. इस बार उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद और शिवसेना-शिंदे के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा से है. राज ठाकरे की पार्टी MNS ने यहां से संदीप देशपांडे को उम्मीदवार बनाया है.
अमित ठाकरे: MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मध्य मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. अमित पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना-UBT ने यहां से महेश सावंत को उम्मीदवार बनाया है. एकनाथ शिंदे की पार्टी ने मौजूदा विधायक सदा सरवणकर पर फिर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें- AR Rahman Divorce: शादी के 29 साल बाद टूटी एआर रहमान की शादी, पत्नी ने किया चौंकाने वाला ऐलान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.