नई दिल्ली: Filmi Holi: रंगों का त्योहार होली बस कुछ दिन की दूरी पर है. होली को भारत में बड़े स्तर पर सेलिब्रेट किया जाता है. रंगो का ये त्योहार बाकि त्योहार से थोड़ा हटके होता है. गुलाल, पिचकारी और मजेदार मिठाइयों के साथ होली के गानों के इसका मजा और भी बढ़ा देते हैं. त्योहार को बॉलीवुड ने भी अपने तरीके से फिल्मी पर्दे पर उतारने की कोशिश की है. अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में होली पर गानें बन चुके हैं जो आज भी रंगों के त्योहार पर सुने जाते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की वो कौनसी फिल्म थी जिसमें पहली बार होली के रंगो के साथ शूटिंग की थी? अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है.
पहली बार इस फिल्म में खेली गई थी होली
पर्दे पर होली खेलने का ये चलन आज का नहीं है. होली और बॉलीवुड फिल्मों का नाता बहुत पुराना है. यूं तो आपने अनेको फिल्में ऐसी देखी होंगी जहां होली को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया है. पर वो मेहबूब खान की फिल्म थी जिसमें होली पहली बार मनाई गई थी जिसका नाम है 'औरत'. आजादी से पहले साल 1940 में आई फिल्म औरत में पहली बार होली का जश्न देखने को मिला था. इस फिल्म में ही होली का सीन क्रिएट किया गया था और एक गाना भी फिल्माया गया था. महबूब खान ने ही फिल्मों में होली खेलने का जश्न शुरू किया था. हालांकि, उस समय की तकनीक के कारण ये फिल्म रंगो में शूट नहीं हो सकी थी. फिल्म में होली के सीन्स तो थे मगर ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म के कारण रंगो को दर्शक उतना एन्जॉय नहीं कर पाए थे.
दूसरी फिल्म बना कर महबूब खान ने दिखाए थे होली के रंग
इस फिल्म के बाद मेहबूब खान ने ठान ली की वो दूसरी फिल्म बनाएंगे जिसमें होली के सीन्स रंगो के साथ दिखाएंगे. उन्होंने साल 1957 एक फिल्म रिलीज कीजिसका नाम था मदर इंडिया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी. ये फिल्म औरत की रीमेक थी. ये फिल्म कलर में थी इसलिए इस फिल्म में एक बार फिर महबूब खान ने होली का सीन दिखाया और पर्दे पर दर्शकों को होली के रंग-बिरंगे रंग देखने को मिले.
ये भी पढ़ें- SRK Holi Video: गौरी खान को रंगो से भरी टंकी में डुबोकर शाहरुख खान ने की मस्ती, अनदेखा वीडियो वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.