नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन एक इंटरव्यू में अपनी शादी की इच्छा जाहिर की हैं. उन्होंने बताया है कि वह अपने स्वंयवर में विजय देवरकोंडा से लेकर कार्तिक आर्यन, आदित्य रॉय कपूर और यहां तक कि रयान गोसलिंग एक्टर को देखना चाहती हैं.
कृति सेनन अपने स्वयंवर में चाहती हैं इन स्टार्स को
कृति सेनन बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने स्वयंवर में किन स्टार्स को शामिल करने की इच्छा जाहिर की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके स्वयंवर में विजय देवरकोंडा, कार्तिक आर्यन, आदित्य रॉय कपूर और यहां तक कि रयान गोसलिंग होने चाहिए.
विजय देवरकोंडा लगें समझदार
एक बातचीत में कृति ने अपने लिए स्वयंवर आयोजित करने में अपनी रुचि के बारे में बात की और बताया है कि उन्हें विजय देवरकोंडा काफी अच्छा दिखते हैं और वह मुझे समझदार भी लगते हैं. मैंने उनके कुछ इंटरव्यू भी देखे हैं और वह मुझे काफी समझदार लगते हैं. वह स्वयंवर में हो सकते हैं। कार्तिक आर्यन इसमें हो सकता है और आदित्य रॉय कपूर भी। क्या कोई और है जो सिंगल है?"
इसे भी पढ़ेंः पुलकित बंगिया 'कुमकुम भाग्य' में जीशान को किया रिप्लेस, किरदार को बताया लाइफ चेंजिंग
रयान गोसलिंग के साथ काम करने की इच्छा की जाहिर
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में रयान गोसलिंग के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया है कि मैं चाहती हूं कि मेरे स्वयंवर में हों. बता दें कि जल्द ही 'आदिपुरुष' और 'शहजादा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी
इसे भी पढ़ेंः 'स्क्विड गेम' ने यूएस क्रिटिक्स अवार्डस में जीते दो पुरस्कार, खुशी से झूम उठे फैंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.