नई दिल्ली: टेलीविजन का लोकप्रिय और विवादास्पद शो 'बिग बॉस' का नया पैटर्न 'बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)' लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब साबित हो रहा है. इसे मशूहर फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं. शो को शुरू हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और यह अपने आखिरी पड़ाव पर है.
बता दें कि शो का फिनाले 16 सितंबर को होने जा रहा है. वहीं 12 सितंबर को हुए संडे का वार में शो की मजबूत कंटेस्टेंट बताई जा रही मूस जट्टाना (Moose Jattana) घर से बेघर हो गई हैं. इसी के साथ महज फिनाले से 6 दिन पहले मूस का 'बिग बॉस' का सफर खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें-इस वजह से लंबे समय तक महिमा चौधरी को अंधेरे में बितानी पड़ी थी जिंदगी.
फिनाले में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), राकेश बापट (Rakesh Bapat), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) पहुंच चुके हैं और इन सदस्यों के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होने वाला है. मूस के शो से आउट होते ही अब बाकी सदस्य आपस में फिनाले के लिए भिड़ते हुए नजर आएंगे.
मूस जट्टाना के बेघर होने के बाद उनके दोस्त प्रतीक सहजपाल को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'बिग बॉस ओटीटी' की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है.
ये भी पढ़ें-क्लब में Nia Sharma ने अपने ही सॉन्ग '2 घूंट' पर किया जबरदस्त डांस, Video हुआ वायरल.
कौन है मूस जट्टाना
मूस के नाम से पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का असली नाम मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana) है. उनका नाम कई विवादों से जुड़ा हुआ है, वह सोशल मीडिया पर फेमस ऑस्ट्रेलियन-पंजाबी इंफ्लुएंसर हैं. मूस अक्सर अपने सोशल मीडिया पर लैंगिक समानता को लेकर पोस्ट साझा करती रहती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह किसी वेबसाइट के लिए लाइव न्यूड सेशन कर चुकी हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.