इस वजह से लंबे समय तक महिमा चौधरी को अंधेरे में बितानी पड़ी थी जिंदगी

बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

Written by - Vineeta Kumari | Last Updated : Sep 13, 2021, 01:23 PM IST
  • सुभाष घई ने बदला एक्ट्रेस का नाम
  • 3000 लड़कियों में महिमा को मिला ब्रेक
इस वजह से लंबे समय तक महिमा चौधरी को अंधेरे में बितानी पड़ी थी जिंदगी

नई दिल्ली: 'परदेस' फिल्म में 'गंगा' का रोल निभाने वाली महिमा चौधरी को हर सिनेमाप्रेमी जानता है, पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस ने अपनी मासूमियत और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया. महिमा अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

एक्ट्रेस का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जलिंग पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनकी स्कूलिंग और कॉलेज दोनों ही दार्जलिंग से ही हुई, साल 1990 में महिमा ने कॉलेज छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने में लग गईं.

मिस इंडिया का खिताब किया अपने नाम
मॉडलिंग की दुनिया में महिमा का करियर बहुत ही शानदार रहा, उन्होंने 'मिस इंडिया' का खिताब जीता था. यह खिताब अपने नाम करने के बाद वह अभिनय की दुनिया की ओर मुड़ गई, इस दौरान एक्ट्रेस को कई सारे टीवी ऐड मिले जिसमें आमिर खान और ऐश्वर्या राय के साथ उनका एक विज्ञापन काफी पसंद किया गया और इसे देखकर ही फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें फिल्म ऑफर करने का सोचा.

ये भी पढ़ें-Prachi Desai: महज 17 साल की उम्र में 'बानी' के किरदार से हो गई थीं देशभर में पॉपुलर.

3000 लड़कियों में महिमा को मिला ब्रेक
सुभाष घई अपनी फिल्म परदेस के लिए नया चेहरा तलाश रहे थे, इसके लिए उन्होंने महिमा को भी ऑडिशन के लिए बुलाया था. उस ऑडिशन में करीब 3000 लड़कियां पहुंची थी और उनमें से महिमा का चुनाव किया गया था. इस फिल्म में उनके बेहतरीन काम के लिए फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिले

सुभाष घई ने बदला एक्ट्रेस का नाम
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुभाष अपनी फिल्म में एम लेटर की किसी एक्ट्रेस को लेना चाहते थे. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था 'मुझे याद है जब मेरी पहली फिल्म की घोषणा की जा रही थी, तब सुभाष जी ने उनसे पूछा था कि तुम्हारे नाम की स्पेलिंग क्या है.

महिमा ने इस सवाल पर उनसे पूछा कि वह वही नाम रखें या बदल दें. इस पर सुभाष घई ने उन्हें ‘एम’ अक्षर पर नाम रखने कि सलाह दी थी.' जिसके बाद उन्होंने अपना नाम ऋतू चौधरी से बदलकर महिमा चौधरी  कर लिया. पूरी दुनिया आज एक्ट्रेस को महिमा के नाम से ही जानती है.

खुद को देख डर गई थीं महिमा
कहते हैं एक हादसा लोगों की जिंदगी बदल कर रख देती है. कुछ ऐसा ही हुआ था परदेस एक्ट्रेस के साथ, महिमा प्रकाश झा की फिल्म दिल क्या करे की शूटिंग बेंगलुरू में कर रही थीं. फिल्म में अजय देवगन और काजोल भी थे. एक दिन जब एक्ट्रेस शूट पर जा रही थीं, तभी कार का एक्सीडेंट हो गया और उस हादसे में करीब 68 कांच के टुकड़े एक्ट्रेस के चेहरे में घूस गए, एक इंटरव्यू में महिमा ने बताया था कि डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान उनके चेहरे से 68 कांच के टुकड़े निकाले थे.

ये भी पढ़ें-नन्हीं कियारा को देख दिल हार बैठे लोग, Video बना देगा आपका दिन.

अंधेरे में बिताना पड़ा लंबा समय
एक्सीडेंट के बाद महिमा का चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया था, जब उन्हें होश आया और उन्होंने शीशे में अपना चेहरा देखा तो वह डर गईं. एक्ट्रेस को ठीक होने में काफी लंबा वक्त गया और तब तक उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया. महिमा को इस हादसे के बाद सूरज की रोशनी में जाने के लिए डॉक्टर ने मना किया था, जिसकी वजह से उन्हें हमेशा अंधेरे कमरे में रहना पड़ता था. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वह यूवी किरणें उनके चेहरे पर पड़ती तो चेहरे का निशान पूरी तरह ठीक नहीं हो पाता.

महिमा दाग: द फायर, प्यार कोई खेल नहीं, कुरुक्षेत्र, लज्जा, ये तेरा घर ये मेरा घर और ओम जय जगदीश जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़