कभी विलेन, कभी हीरो.. विवाद से रहा स्पेशल कनेक्शन! ऐसा है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सफर

19 मई, 1974 को उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे बुढ़ाना में जन्मे नवाजुद्दीन एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने आप को हर किरदार में ऐसे ढाला कि वो किरदार उन्हीं का बन गया. आपको आज नवाजुद्दीन के सफर को जानना चाहिए..

Written by - Upadhi Gulati | Last Updated : May 19, 2022, 11:22 AM IST
  • ऐसा रहा है नवाजुद्दीन का सफर
  • विवाद से भी रहा है स्पेशल कनेक्शन
कभी विलेन, कभी हीरो.. विवाद से रहा स्पेशल कनेक्शन! ऐसा है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सफर

नई दिल्ली: छोटे से शहर से आए, फिर माया नगरी में छाए. लीग से हटकर किरदार निभाए, फैंस के लिए वो किरदार यादकार बन गए. कभी विलेन बने, कभी हीरो, विवाद से भी रहा है स्पेशल कनेक्शन. ऐसा रहा है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सफर.

CANNES के रेड कार्पेट पर NAWAZUDDIN
फिल्मी दुनिया में नवाजुद्दीन ने अपने लिए एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. तभी तो कान्स फिल्म फेस्टिवल में जब वो रेड कार्पेट पर उतरे, तो वो किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे. ब्लैक सूट में उनका जलवा रेड कार्पेट पर दिखा और उनके फैंस के लिए ये मौका खास बन गया.

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब नवाजुद्दीन को अपने बेहतरीन अभिनय के चलते इस समारोह में शिरकत करने का मौका मिला है. वह इस साल नौवीं बार कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का हिस्सा बने हैं.

बुढ़ाना से मायानगरी का सफर...
नवाजुद्दीन इस बार अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. 19 मई, 1974 को उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे बुढ़ाना में जन्मे नवाजुद्दीन एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने आप को हर किरदार में ऐसे ढाला कि वो किरदार उन्हीं का बन गया. वो उन सितारों में से हैं जिनके लुक्स से ज़्यादा उनके अभिनय क्षमता के बारे में ना सिर्फ बात हुई, बल्कि उसे देश ही नहीं विदेश में भी सराहना मिली.

किस किरदार ने रातोंरात बनाया सुपरस्टार?
खैर, कामयाबी का ये स्वाद चखना नवाजुद्दीन के लिए डेढ़ी खीर रहा. नवाजुद्दीन को कई पापड़ भी बेलने पड़े. करीब 13 साल तक उन्होंने छोटे मोटे किरदार निभाए और फिर जाकर वो मौका आया जिसने इनके सफर को एक अच्छे एक्टर से सुपरस्टार के मुकाम पर पहुंचा दिया. साल 2012 में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने नवाजुद्दीन को वो किरदार दे दिया, जिससे उन्हें पहचान मिली.

इस फिल्म के उनके किरदार 'फैजल खान' ने ना सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि फिल्ममेकर्स का भी ध्यान उनपर गया. इसके बाद लगातार बड़े बैनर की फिल्में और मेन लीड रोल उन्हें मिलने लगे. तलाश, द लंच बॉक्स, किक, बदलापुर, बजरंगी भाईजान, मांझी-द माउंटेन मैन, रमन राघव 2.0, फ्रीकी अली, रईस, ठाकरे जैसी फिल्में उनकी झोली में आई.

खास बात ये है कि हर फिल्म में उनके किरदार में कुछ नयापन था. यानी हर बार नवाजुद्दीन अलग नज़र आए और यही उनकी यूएसपी भी बन चुकी है. वहीं वेब सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' में उनका किरदार उनके एक्टिंग करियर के लिए किसी मील के पत्थर की तरह ही रहा है.

नाम मिला और नाम के साथ विवाद भी जुड़े
अब नाम है तो कुछ विवाद भी नवाज़ के साथ जुड़े. फिर चाहे पत्नी की जासूसी का आरोप हो, छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हो, उनकी किताब भी कई विवादों में घिरी. जब सही लगा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इन विवादों पर सफाई भी दी है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब बतौर फिल्ममेकर 'टीकू वेड्स शेरू' फिल्म लेकर आनेवाली हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी नजर आएंगें. और कई दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स भी उनकी झोली में हैं. यानी वो फिर तैयारी हैं अपने अभिनय से अपने फैंस को सरप्राइज़ देने के लिए. जिसका इंतज़ार उनके चाहनेवाले करते भी रहते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़