नई दिल्ली: Neeraj Chaudhary: यूट्यूबर नीजर चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने यूनिक कंटेंट से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. नीरज ने हाल में ही ज़ी हिन्दुस्तान से खास बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे टेनिस खेलने के साथ-साथ उन्होंने अपनी डिजिटल क्रिएटविटी को पहचान और चल पड़े एक नए सफर पर. कई मुश्किलें आईं...कई बार उम्मीदें भी टूटी लेकिन हर बार 'मन में है विश्वास' कहकर आगे बढ़ते रहे.
बड़े सपने लेकर मिडिल क्लास फैमली पैदा हुए नीरज
नीरज चौधरी के माता-पिता सरकारी टीचर हैं. जहां एक तरफ वह नीरज को सरकारी स्कूल में पढ़ाकर बेसिक शिक्षा का ज्ञान देना चाहते थे, तो वहीं नीरज बड़े स्कूल में पढ़ने के सपने सजाए थे. सरकारी स्कूल में जाना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था. जैसे तैसे उन्होंने अपनी स्कूलिंग खत्म की और मास कॉम जनर्लिज्म में ग्रेजुएशन किया. वहीं उन्होंने साथ में टेनिस में करियर बनाया.
ऐसे बने डिजिटल क्रिएटर
नीजर चौधरी डिजिटल क्रिएटर के साथ-साथ एक टेनिस प्लेयर भी है. डालांकि उन्होंने अपने इस सपने को करियर नहीं बनाया. नीरज अपनी खुद की टेनिस एकेडमी चलाते हैं, जिसके कई स्टूडेंट नेशनल लेवल पर खेलने जा चुके हैं. वहीं बात डिजिटल क्रिएटविटी की करें तो उन्होंने यह काम शौक-शौक में शुरू किया था, जिसके बाद यह उनका पेशन बन गया.
हालांकि उनके पिता को ये पसंद नहीं था, वह चाहते कि उनका बेटा सरकारी नौकरी करके लाइफ में सेटल हो. वहीं उनके दोस्तों ने उनका हर मोड़ पर साथ दिया.
मां के प्यार और साथ से बन गए डिजिटल क्रिएटर
कहते हैं बेटी को पिता और बेटों को मां से बहुत प्यार होता है. वहीं दोनों की बॉन्डिंग भी अलग लेवल की होती है. कुछ ऐसा ही नीरज के साथ हुआ. पिता का भले उन्हें अपने काम में साथ न मिला हो, लेकिन मां साथ और प्यार दोनों मिला है. नीरज की पहली वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी मां को डेट पर ले जाते हैं. दोनों का साथ लोगों को इतना पसंद आया कि हर कोई नीरज के वीडियो का मुरीद हो गया. यूट्यूबर अपने फोलोवर्स के लिए हमेशा यूनिक और चैलेंजिक वीडियो लेकर आते हैं. हाल में उन्होंने एक 100 डेज चैलेंज यूजर्स के साथ मिलकर शुरू किया है. आप भी नीरज के साथ उनके इंस्टाग्राम पेज पर जुड़कर इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Manoj Kumar Birthday: इस अभिनेता को देख मनोज कुमार ने बदला था अपना नाम, देश के बंटवारे ने बदल कर रख दी थी जिंदगी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.