नुसरत जहां के बच्चे के पिता का नाम आया सामने, बर्थ सर्टिफिकेट ने खोला बड़ा राज

एक्ट्रेस नुरसत जहां की जिंदगी में पिछले कुछ समय से काफी हंगामा मचा हुआ है. पहले निखिल जैन से तलाक को लेकर वह सुर्खियों में आईं, इसके बाद अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर. अब उनके बच्चे के पिता के नाम का भी खुलासा हो गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 16, 2021, 02:35 PM IST
  • निखिल जैन से तलाक के बाद नुसरत जहां की प्रेग्नेंस ने सभी को हैरान किया था
  • अब नुसरत के बच्चे के पिता का नाम सामने आने के बाद सभी हैरान हैं
नुसरत जहां के बच्चे के पिता का नाम आया सामने, बर्थ सर्टिफिकेट ने खोला बड़ा राज

नई दिल्ली: एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. पहले निखिल जैन से तलाक की खबरें, फिर उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों ने उन्होंने सुर्खियों में ला दिया है. पिछले ही दिनों एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद से ही हर शख्स उनसे उनके बच्चे के पिता का नाम पूछ रहा है. अब आखिरकार इसका भी खुलासा हो गया है.

दरअसल, कोलकाता नगर निगम की वेबसाइट पर शिशु के जन्म प्रमाण पत्र पर उसका नाम यिशान जे. दासगुप्ता लिखा हुआ है, जिसने अब सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. बता दें कि यिशान का जन्म 26 अगस्त को हुआ था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में काफी समय से दावा किया जा रहा है कि पति निखिल जैन से मनमुटाव के बाद नुसरत बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता को डेट कर रही हैं.

नुसरत ने जाहिर की थी नाराजगी

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए नुसरत ने अपने नवजात बच्चे के पिता के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह एक अस्पष्ट सवाल है और एक महिला के रूप में किसी के चरित्र पर एक काला धब्बा लगाना है. पिता जानता है कि पिता कौन है और हम साथ में एक अच्छा पैरेंटहुड पल बिता रहे हैं. मैं और यश, हम एक अच्छा समय बिता रहे हैं."

जन्म प्रमाण पत्र ने किया हैरान 

बुधवार की रात अपलोड किए गए ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र में पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया गया है.

हालांकि जन्म प्रमाण पत्र में यश का कोई उल्लेख नहीं था, लेकिन देबाशीष, जिन्होंने हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हुगली जिले के चंडीताला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और हार गए, यश दासगुप्ता का आधिकारिक नाम है.

नुसरत के साथ अस्पताल में भी दिखते थे यश

गौरतलब है कि 35 वर्षीय यश दासगुप्ता, नुसरत के साथ अस्पताल जाते रहे हैं. पिछले हफ्ते नुसरत और यश कोलकाता नगर निगम गए थे. सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा था कि दोनों कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने आए थे, लेकिन हो सकता है कि यह जन्म प्रमाण पत्र को लेकर यहां आए हों.

नुसरत, जो उत्तर 24 परगना के बशीरहाट से टीएमसी सांसद हैं, ने संसद में उल्लेख किया था कि उनकी शादी निखिल जैन से हुई थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने दावा किया कि यह केवल एक लिव-इन रिलेशनशिप था. वे लंबे समय से अलग हैं.

नुसरत और निखिल की शादी नहीं थी रजिस्टर्ड

नुसरत पर पलटवार करते हुए निखिल जैन ने बयान जारी कर कहा कि हालांकि उन्होंने कई बार शादी करने की जिद की थी, लेकिन सांसद ने रजिस्ट्रेशन कराने से इनकार कर दिया था. अगस्त 2020 के बाद से, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, मेरी पत्नी का व्यवहार मेरे प्रति बदलना शुरू हो गया. हमारे साथ रहने के दौरान मैंने कई मौकों पर उससे शादी का पंजीकरण कराने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने मेरे अनुरोधों को टाल दिया. मामला कलकत्ता उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: इस गलती पर खुद को कोसने लगे राकेश बापट, बीच में ही शो छोड़ने को हुए तैयार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़