नई दिल्ली: सिनेमाप्रेमी लंबे समय से फिल्म केजीएफ (KGF) के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. एक्टर यश की फिल्म केजीएफ जबरदस्त हिट रही है जिसके बाद से ही फैन इसके अगले पार्ट के लिए उत्साहित हैं. फिल्म में इस बार संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी यश के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म से सभी एक्टर का लुक आउट हो चुका है वहीं मेकर्स ने संजय दत्त के बर्थडे पर एक बार फिर से गुरुवार को उनका नया पोस्टर जारी किया है. बता दें कि फिल्म में संजय अधीरा की भूमिका निभा रहे हैं जिसमें वह यश के साथ लड़ाई करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-फोटो शेयर कर सारा अली खान ने कही 'दिल की बात', ख्यालों में खोई आईं नजर.
वहीं संजय के लुक को लेकर नया सवाल खड़ा कर दिया गया है. दरअसल उनका अधीरा का लुक अंग्रेजी टीवी सीरीज वाइकिंग्स के ‘रैग्नार लोथब्रोक’ की कॉपी बताई जा रही है. दोनों की लुक की तुलना करें तो संजय ने पूरी तरह से उनके गेटअप को कॉपी किया है.
ये भी पढ़ें-अनुष्का शर्मा की 'भाभी' ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें.
चैप्टर 2 को प्रशांत नील प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज डेट को लंबे समय से कोरोना की वजह से आगे बढ़ाया जा रहा है और फिल्म की रिलीज डेट 23 अक्टूबर 2020 बताई जा रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.