रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है भारत का कप्तान, कैप्टन बनने के हैं सारे गुण

Jasprit Bumrah: स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं और भारत को रोहित शर्मा के इस पद से हटने के बाद उन्हें कप्तानी के दीर्घकालिक विकल्प के रूप में देखना चाहिए. बुमराह ने रोहित की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने नेतृत्व कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 2, 2024, 04:41 PM IST
  • बुमराह ने दिखाया शानदार नेतृत्व कौशल
  • 'शांत रहना अच्छे कप्तानी की निशानी है'
रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है भारत का कप्तान, कैप्टन बनने के हैं सारे गुण

नई दिल्लीः Jasprit Bumrah: स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं और भारत को रोहित शर्मा के इस पद से हटने के बाद उन्हें कप्तानी के दीर्घकालिक विकल्प के रूप में देखना चाहिए. बुमराह ने रोहित की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने नेतृत्व कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था और भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

'बुमराह ने दिखाया शानदार नेतृत्व कौशल'

पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं कि वह (दीर्घकालिक कप्तानी का व्यवहारिक विकल्प) हैं. भारत जब घरेलू धरती पर सीरीज में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल की शानदार बानगी पेश की.'

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि उनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह एक टीम मैन हैं. आप उन्हें देखिए, वह कभी भी केवल अपने बारे में बात नहीं करते, वह टीम और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं.'

'शांत रहना अच्छे कप्तानी की निशानी है'

भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की उसकी उम्मीदों को भी काफी झटका लगा. पुजारा ने कहा, 'कई बार ऐसा होता है जब खिलाड़ियों को सलाह की जरूरत नहीं होती और वह इसे स्वीकार करते हैं. उनका मानना है कि अगर कोई अनुभवी खिलाड़ी है तो वह शांत रहेगा. यह एक अच्छे कप्तान की निशानी है.'

'ड्रेसिंग रूम में दोस्ताना हैं बुमराह'

इस स्टार बल्लेबाज ने बुमराह के बारे में आगे कहा, 'वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार करते हैं और मदद करने के लिए उत्सुक रहते हैं और बातचीत करने के लिए वह अच्छे इंसान हैं. क्रिकेट से इतर भी वह विनम्र हैं.' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कप्तान के रूप में वापसी करेंगे.

यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: रेड बॉल से कितनी अलग होती है पिंक बॉल? जिससे दूसरा टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, क्रिकेट एक्सपर्ट से जानें बारीकियां

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़