Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इसी के साथ थिएटर्स में फैंस की भारी भीड़ भी नजर आने लगी है. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिव्यूज देने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच अब फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को एक चेतावनी जारी कर दी है. मेकर्स ने अपन एक ट्वीट के जरिए उन लोगों को आड़े हाथ लिया है जो थिएटर से फिल्म के स्पॉयलर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
मेकर्स ने दी चेतावनी
'Pushpa 2' के निर्माताओं ने इस चेतावनी को जारी करते हुए एक मेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने रिक्वेस्ट करते हुए लिखा, 'फिल्म ‘पुष्पा 2’ के किसी भी अनधिकृत वीडियो या स्पॉयलर देने पर एंटी पाइरेसी कंट्रोल रूम को रिपोर्ट कर दी जाएगी. यहां हमें जानकारी दे सकते हैं.'
होगी कानूनी कार्रवाई
निर्माताओं ने एक अन्य ट्वीट में बताया है कि उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो फिल्म के डायलॉग्स का गलत ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल, मेकर्स ने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा 2’ के वो डायलॉग्स बोले जा रहे हैं जो फिल्म में है ही नहीं. ऐसे में फिल्म का नकारात्मक प्रचार किया जा रहा है. मेकर्स ने आग्रह किया है कि इस तरह की चीजों में बिल्कुल भी शामिल न हो. निर्माताओं ने लिखा, 'जो भी फिल्म के डायलॉग्स को गलत ढंग से पेश करने की कोशिश करेगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'
बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल
गौरतलब है कि 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन एक बार फिर से फायर अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने भी कमाल किया है. करीब 500 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, स्क्रीनिंग में महिला की मौत के बाद बढ़ी मुश्किलें