नई दिल्लीः बॉलिवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरें सुर्खियां बंटोर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कलाकारों के परिवार सोमवार को राजस्थान पहुंच सकते हैं. शादी की इन्हीं खबरों के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी (Vicky Kaushal and Katrina Kaif Wedding) में सुरक्षा का इंतजाम एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा की टीम ने उठाया है.
सलमान नहीं होंगे शादी में शरीक
खबरों की मानें तो इस शादी में एक्टर सलमान खान शरीक नहीं होंगे. लेकिन उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा की सिक्योरिटी टीम, टाइगर सिक्योरिटी सिक्स सेंसेज इस वेडिंग की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करेगी.
फोटो खींचने पर है रोक
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की पूरी कोशिश है कि वह अपनी इस शादी को निजी रखें. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए कपल की तरफ से कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई हैं, जिनमें फोटो खींचने की मनाही, सोशल मीडिया पर फोटो न शेयर करें, वेन्यू से निकलने से पहले किसी से कोई जानकारी शेयर न करें.
वहीं, शादी के मेहमानों की बात करें, तो पहले ये खबर सामने आई थी कि कपल की तरफ से सलमान खान को भी न्योता दिया जाएगा. हालांकि, अब जो हालिया खबर सामने आई है, वो कुछ और ही बयां करती है. बताया जा रहा है कि विक्की और कटरीना ने फैसला किया है कि वह कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित करेंगे. ऐसे में सलमान खान का भी इस शादी से पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान, रणबीर कपूर को इस शादी का न्योता नहीं मिला है. बता दें कि कटरीना की सलमान और रणवीर से नजदीकियों की खबरें सामने आती रही हैं. इतना ही नहीं, विक्की कौशल के साथ जिस लड़की का नाम जोड़ा जा रहा था वो भी इस शादी में शामिल नहीं होंगी.
ये भी पढ़ेंः दिखी विक्की कौशल की शेरवानी की झलक! जयपुर पहुंचा कटरीना कैफ का परिवार
हरलीन और विक्की दो साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. अपने एक इंटरव्यू में हरलीन ने खुलासा किया था कि उनका और विक्की का ब्रेकअप इसलिए हुआ क्योंकि फिल्म ‘उरी’ की कामयाबी के बाद विक्की अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.