नई दिल्ली: Randeep Hooda Pays Tribute To Veer Savarkar: रणदीप हुड्डा इन दिनों अपना मोस्ट अवेटड फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में एक्टर स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाने वाले हैं. आज वीर सावरकार की डेथ एनिवर्सरी है और इस मौके पर रणदीप ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है साथ ही एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक भी पोस्ट शेयर किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर को याद किया है.
'मैंने खुद को इस कोठरी के अंदर बंद...'
पोस्ट में रणदीप ने बताया कि वीर सावरकर की बायोपिक के लिए उन्होंने खुद को एक कोठरी में कैद कर लिया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'आज भारत माता के सबसे महान सपूतों में से एक की डेथ एनिवर्सरी है. नेता, निडर स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, फिलॉस्फर और दूरदर्शी सावतंत्र्य वीर सावरकर.' एक्टर ने आगे लिखा- 'एक ऐसा शख्स जिसकी प्रचंड बुद्धि और प्रचंड साहस ने अंग्रेजों को इतना डरा दिया कि उन्होंने उसे दो जन्मों (50 वर्ष) के लिए कालापानी की इस 7 बाई 11 फुट की जेल में बंद कर दिया. उनकी बायोपिक की रेकी के दौरान मैंने खुद को इस कोठरी के अंदर बंद करने की कोशिश की ताकि महसूस कर सकूं कि उन पर क्या गुजरी होगी. मैं 20 मिनट भी बंद नहीं रह सका जहां उन्हें 11 साल तक एकांत कारावास में बंद रखा गया था.'
वीर सावरकर लेकर कही ये बात
वीर सावरकर के बारे में लिखते हुए रणदीप हुड्डा आगे कहते हैं, 'मैंने वीर सावरकर के धैर्य को इमैजिन किया, जिन्होंने कारावास के जुल्म और गैर-इंसानी हालात को बर्दाश्त किया और फिर भी सशस्त्र क्रांति लेकर आए और प्रेरणा देने में कामयाब रहे. उनकी मजबूती और योगदान को कंपेयर नहीं किया जा सकता है इसलिए दशकों से भारत विरोधी ताकतें आज भी उन्हें बदनाम करती रहती हैं, नमन.'
22 मार्च को रिलीज होगी 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'
बता दें कि वीर सावरकर की बायोपिक 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' इसी साल 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म दो भाषाओं हिंदी और मराठी में रिलीज होगी जिसमें रणदीप हुड्डा के अलावा अंकिता लोखांडे और अमित सियाल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें- Ranneeti Balakot & Beyond: बालाकोट एयरस्ट्राइक को पांच साल पूरे होने पर जियो सिनेमा ने दिखाई नई सीरीज की झलक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.