ना स्क्रीन टेस्ट और ना ही कोई ऑडिशन, जानें रवीना टंडन को कैसे मिली बॉलीवुड में एंट्री

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने समय में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में कपिल शर्मा के शो में रवीना ने बताया है कि उनका बॉलीवुड डेब्यू कैसे हुआ था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 15, 2023, 12:18 PM IST
  • रवीना टंडन ने बताया कैसे मिली पहली फिल्म
  • रवीना टंडन को सलमान संग ऐसे मिली फिल्म
ना स्क्रीन टेस्ट और ना ही कोई ऑडिशन, जानें रवीना टंडन को कैसे मिली बॉलीवुड में एंट्री

नई दिल्ली: 90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रवीना टंडन भी हैं. रवीना टंडन ने 1991 में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'पत्थर के फूल' के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय की शुरुआत की थी. अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें अपना पहला रोल कैसे मिला.

रवीना ने किया खुलासा कैसे मिली पहली फिल्म
रवीना 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची, जहां उन्होंने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की. होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे उनकी पहली फिल्म और उसमें रोल निभाने के बारे में पूछा.अभिनेत्री ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि "मैं अपने कॉलेज के पहले साल में थी. 

मैं और मेरे दोस्त अक्सर पिज्जा की दुकान पर जाते थे. एक दिन, जब हम वहां थे, मैंने पास में बैठे विवेक वासवानी और अनंत बलानी को देखा. वे सलमान खान की दूसरी फिल्म के लिए हीरोइन के बारे में चर्चा कर रहे थे और अनंत ने मेरी तरफ इशारा किया और विवेक से मुझसे बात करने को कहा."

बताया डेब्यू फिल्म का किस्सा 
"विवेक ने मुझे नहीं पहचाना, लेकिन मैंने उन्हें पहचान लिया. विवेक मेरे भाई का दोस्त है. जब उसने मेरा नाम पूछा तो मैंने बता दिया. जब विवेक को पता चला कि मैं रवि जी की बेटी हूं तो हम एक दूसरे से जुड़ गए."रवीना टंडन ने आगे कहा कि साथ ही, "मैं प्रह्लाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप कर रही थी और शूटिंग में उनकी सहायता कर रही थी. जब भी कोई मॉडल मौजूद नहीं होती थी, तो मुझे खड़ा कर देते थे."

पिता को याद कर हुईं भावुक 
बांद्रा में एक शूटिंग के दौरान बंटी वालिया ने मुझे देखा. उन्होंने सलमान से कहा कि वह फिल्मों के लिए बिल्कुल सही हैं, और वह सलमान को मुझसे मिलने ले आए. हालांकि, सलमान व्यक्तिगत रूप से मुझसे नहीं मिले, लेकिन उन्होंने दूर से देखा. इसी बीच मेरे पापा को सलीम जी का फोन आया और इस तरह मुझे एक और मौका मिल गया. आप जानते हैं कि भाग्य कैसे बदलता है, इसमें जो लिखा है वह हमेशा होगा. इस दौरान रवीना अपने पिता को याद कर भावुक हो गईं.

कपिल शर्मा शो में पिता को लेकर कही ये बात 
रवीना ने आगे कहा कि मैंने फरवरी में अपने पिता को खो दिया, और उसके ठीक बाद मुझे अपना पहला दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अवार्ड मिला. मुझे विश्वास है कि मेरे पिता हमेशा मेरे साथ हैं. रवीना ने आगे कहा कि अगर मैं किसी खास वजह से कहीं भी जाती हूं, तो हमेशा अपने पिता की घड़ी पहनती हूं. आज भी मेरे डिजाइनर ने मुझसे कहा कि यह घड़ी ड्रेस से मेल नहीं खा रही है, लेकिन मैंने जवाब दिया कि यह घड़ी मेरे पिता के आशीर्वाद के रूप में हमेशा मेरे साथ रहेगी.'द कपिल शर्मा शो', सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होता है.

इनपुट-आईएएनएस

इसे भी पढ़ें:  जैद दरबार ने नवजात बेटे की पहली फोटो की शेयर, लिखा- स्ट्रॉन्ग वाइफ गौहर खान का हूं कर्जदार 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़