नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने जब 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी. शायद खुद मेकर्स ने भी कल्पना नहीं की होगी कि सिर्फ 14 करोड़ रुपये की लागत में बनी उनकी यह फिल्म इतनी जल्दी 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
तीसरे सप्ताह के अंत में किया इतना कारोबार
'द कश्मीर फाइल्स' ने अपने पहले दिन की शुरुआत सिर्फ 3.55 करोड़ रुपये से की थी. इसके बाद से ही हर दिन फिल्म का कारोबार बढ़ता गया. लेकिन अब तीसरे सप्ताह के अंत में इसकी रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है.
#TheKashmirFiles is impacted due to #RRR + reduction of screens and shows... Biz should jump on [third] Sat and Sun... [Week 3] Fri 4.50 cr. Total: ₹ 211.83 cr. #India biz. pic.twitter.com/lVHulJpZuw
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2022
तीसरे सप्ताह के शुक्रवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसी के साथ भारत में फिल्म की अब तक की कुल कमाई 211.83 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
विवेक की किसी फिल्म में नहीं दिखा ऐसा दम
दूसरी ओर, विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्मों के कलेक्शन पर नजर डालें तो वह कुछ खास नहीं रही. ऐसे में दर्शकों को 'द कश्मीर फाइल्स' से भी कोई खास उम्मीद नहीं थी. वहीं, इसे टार्गेट ऑडियंस के लिए लिमिटेड सक्रीन्स पर ही रिलीज किया गया था. लेकिन फिल्म ने सिर्फ सप्ताह भर में भी इतना शानदार प्रदर्शन किया कि ये 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को टक्कर देने लगी.
'आरआरआर' पड़ी भारी
अब फिल्म के शुक्रवार के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि इस पर 25 मार्च को रिलीज हुई एस. एस. राजामौली की मेगाबजट फिल्म 'आरआरआर' का असर साफ दिखने लगा है. इसी के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीन्स कम कर दी गई है. हालांकि, अब भी उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म का कारोबार और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: फिर ऑफ एयर होने जा रहा है कपिल शर्मा का शो, क्या लोगों की नाराजगी बनी वजह?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.