The Kashmir Files BO Collection Day 15: फिल्म पर दिखा 'RRR' का असर, जानिए कितना हुआ कारोबार

'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज को 15 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन अब भी फिल्म लगातार कारोबार कर रही है. विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को देश-विदेशों में खूब पसंद किया जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 26, 2022, 12:38 PM IST
  • 'द कश्मीर फाइल्स' का ग्राफ अब थोड़ा गिरता दिख रहा है
  • विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को तमाम मुश्किलों से जूझना पड़ा
The Kashmir Files BO Collection Day 15: फिल्म पर दिखा 'RRR' का असर, जानिए कितना हुआ कारोबार

नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने जब 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी. शायद खुद मेकर्स ने भी कल्पना नहीं की होगी कि सिर्फ 14 करोड़ रुपये की लागत में बनी उनकी यह फिल्म इतनी जल्दी 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.

तीसरे सप्ताह के अंत में किया इतना कारोबार

'द कश्मीर फाइल्स' ने अपने पहले दिन की शुरुआत सिर्फ 3.55 करोड़ रुपये से की थी. इसके बाद से ही हर दिन फिल्म का कारोबार बढ़ता गया. लेकिन अब तीसरे सप्ताह के अंत में इसकी रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है.

तीसरे सप्ताह के शुक्रवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसी के साथ भारत में फिल्म की अब तक की कुल कमाई 211.83 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

विवेक की किसी फिल्म में नहीं दिखा ऐसा दम

दूसरी ओर, विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्मों के कलेक्शन पर नजर डालें तो वह कुछ खास नहीं रही. ऐसे में दर्शकों को 'द कश्मीर फाइल्स' से भी कोई खास उम्मीद नहीं थी. वहीं, इसे टार्गेट ऑडियंस के लिए लिमिटेड सक्रीन्स पर ही रिलीज किया गया था. लेकिन फिल्म ने सिर्फ सप्ताह भर में भी इतना शानदार प्रदर्शन किया कि ये 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को टक्कर देने लगी.

'आरआरआर' पड़ी भारी

अब फिल्म के शुक्रवार के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि इस पर 25 मार्च को रिलीज हुई एस. एस. राजामौली की मेगाबजट फिल्म 'आरआरआर' का असर साफ दिखने लगा है. इसी के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीन्स कम कर दी गई है. हालांकि, अब भी उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म का कारोबार और बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: फिर ऑफ एयर होने जा रहा है कपिल शर्मा का शो, क्या लोगों की नाराजगी बनी वजह?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़