RRR Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिर पर 'RRR' की आंधी, तीसरे दिन किया इतना कारोबार

एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिर पर तहलका मचाया शुरू कर दिया है. फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं, अब फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 28, 2022, 03:13 PM IST
  • 'RRR' ने तीसरे दिन की बंपर कमाई
  • सिनेमाघरों में आई 'RRR' की सुनामी
RRR Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिर पर 'RRR' की आंधी, तीसरे दिन किया इतना कारोबार

नई दिल्ली: फिल्मकार एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की मेगाबजट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जूनियर एनटीआर और राम चरण की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक 'सुनामी' सी ला दी है. दर्शक काफी लंबे वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार ये फिल्म बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसे फैंस द्वारा काफी प्यार मिल रहा है. 

'आरआरआर' का धमाल जारी है

फिल्म पहले ही सप्ताह में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि हिंदी बेल्ट में भी फिल्म का जलवा कायम है. हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. वहीं, अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिसे देखने के बाद सभी लोग हैरान हैं.

तीसरे दिन किया इतना कारोबार 

'आरआरआर' ने तीसरे दिन 31.50 करोड़ रुपए का कारोबरा किया है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक हिंदी बॉक्स ऑफिस में करीब 74 करोड़ की कमाई कर ली है.

कलेक्शन देखकर कह सकते हैं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आई है. 

फिल्म ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

पहले ही दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. 'बाहुबली' के बाद 'आरआरआर' के साथ राजामौली ने फिर धमाल मचा दिया है. फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकलते लोग इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण के लीड रोल वाली इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम किरदारों में नजर आए.

ये भी पढ़ें- Oscars 2022: लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को नहीं दी गई श्रद्धांजलि, यूजर्स को आया गुस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़