नई दिल्ली: अभिनेत्री साधना शिवदासानी (Sadhna Shivdasani) का नाम सुनते ही जहन में एक बेहद खूबसूरत शोख हसीना की छवि आ जाती है, जो अपने फैशन सेंस और हेयरकट की वजह से दुनियाभर में मशहूर हुईं. चेहरे पर हमेशा एक प्यारी सी मुस्कान लिए साधना किसी का भी दिल जीत लेती थीं. वह अपने चाहने वालों के बीच बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपने स्टाइल का भी खूब जादू चलाया. साधना के चूड़ीदार सलवार-सूट से लेकर उनके बालों के स्टाइल ने सभी को दीवाना बनाया. यहां तक की उनके हेयरस्टाइल को 'साधना कट' का नाम तक दे दिया गया.
दर-दर भटकती थीं साधना
कम ही लोग जानते हैं कि साधना ने यह हेयरस्टाइल किसी फैशन के कारण नहीं, बल्कि मजबूरी में करवाया था. जी हां, जिस हेयरस्टाइल को आज भी लड़कियां कॉपी करती हैं, उसके पीछे एक मजेदार कहानी छिपी है. दरअसल, साधना का माथा काफी चौड़ा था, जिसकी वजह से उन्हें वक्त के साथ फिल्में मिलनी भी मु्श्किल होने लगी थीं, लेकिन किसे पता था कि एक दिन यही माथा उनकी पहचान बन जाएगा. चलिए आज 2 सितंबर को साधना के जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों पर चर्चा करते हैं.
एक गाने में ग्रुप डांसर के तौर पर मिली जगह
साधना बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहती थीं. उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर ही अपना करियर बनाना था. हालांकि, काम पाने के लिए जाने कितने ही पापड़ बेलने पड़ते थे. साधना हर दिन तमामफिल्म स्टूडियो के चक्कर लगाया करती थीं, ताकि किसी भी तरह बस उन्हें फिल्मों में काम मिल जाए. बेटी की इस लगन को देख उनके पिता भी किसी न किसी तरह उनकी मदद करने की कोशिश करते रहते थे. एक दिन साधना को अपने संघर्ष का फल मिला. उन्हें फिल्म '420' के गाने 'मुड़-मुड़ के ना देख मुड़-मुड़ के' में ग्रुप डांसर के तौर पर कास्ट कर लिया था.
साधना को रहता था इस बात का डर
साधना को इस बात का भी डर रहता था कि कहीं वह हमेशा कि लिए जूनियर आर्टिस्ट ही न रह जाएं. हालांकि, कुछ ही वक्त के बात ऐसा चमत्कार हुआ कि मानो साधना के सारे सपने पूरे होने का समय आ गया हो. कहते हैं कि एक्टिंग का शौक होने के कारण साधना अक्सर अपने कॉलेज के इवेंट्स में भी हिस्सा लिया करती थीं. एक बार साधना कॉलेज के ही एक नाटक में एक्टिंग कर रही थीं, तभी उन पर एक सिंधी फिल्ममेकर की नजर पड़ी. उन्होंने साधना को अपनी सिंधी फिल्म 'अबाना' में कास्ट कर लिया. इस फिल्म में उन्हें हिरोइन की छोटी बहन का रोल मिला. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को एक रुपये टोकन मिली थी.
नय्यर साहब ने दिया आइडिया
इसके बाद से ही साधना का करियर पटरी पर आ गया. उन्हें धीरे-धीरे एक के बाद एक फिल्में मिलने लगीं, लेकिन अपने चौड़े माथे की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. यहां तक मेकअप से भी साधना ने अपने माथे को छिपाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद साधना एक फिल्म के लिए निर्देशक आर.के. नय्यर साहब के काम कर रही थीं. उन्हें साधना का माथा पसंद नहीं था. उन्होंने साधना को हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न की एक फोटो दिखाई और कहा कि वह कुछ ऐसा हेयरस्टाइल करवाकर अपना माथा छिपा सकती हैं.
लोगों को बहुत पसंद आया साधना का हेयरकट
साधना को भी नय्यर साहब की बात सही लगी. उन्होंने फिर बिना कोई देरी किए फ्रंट हेयरकट करवा लिया. कमाल की बात थी एक हेयरस्टाइल ने साधना का पूरा अवतार जैसे बदल दिया हो. दर्शकों ने उन्हें खूब वाह-वाही मिली खासतौर पर लड़कियों ने तो साधना के इस हेयर स्टाइल को इतना पसंद किया कि हर दूसरी लड़की इस हेयरकट के साथ दिखने लगी. आखिरकार बाद में इस हेयरस्टाइल का नाम ही 'साधना हेयरकट' पड़ गया.
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला का वो सपना जो अब कभी नहीं हो सकता पूरा, जाहिर की थी ये खूबसूरत इच्छा