58 साल के Salman Khan क्यों नहीं कर रहे शादी? पिता सलीम खान ने बताई असल वजह

Salim Khan on Salman Khan Wedding: सलमान खान 58 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. एक्टर की लाइफ में कई हसीनाएं दस्तक दे चुकी हैं पर कोई लाइफ पार्टनर नहीं बन सकी. अब एक्टर के पिता सलीम खान ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 25, 2024, 11:02 AM IST
  • सलीम खान ने खोले राज
  • बताया क्यों नहीं की सलमान ने शादी?
58 साल के Salman Khan क्यों नहीं कर रहे शादी? पिता सलीम खान ने बताई असल वजह

नई दिल्ली:Salim Khan on Salman Khan Wedding: बी-टाउन के मोस्ट बैचलर एक्टर सलमान खान की शादी कब होगी और किससे होगी ? ये एक सवाल है, जिसका जवाब शायद सलमान के पास भी नहीं है. एक्टर की जिंदगी में कई लड़कियां आईं, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. 90 के दशक में उन्होंने शादी का मन बनाया था, मगर कुछ कारणवश शादी नहीं हो पाई.  तब से वह सिंगल हैं. अब सलीम खान ने शादी न करने की वजह का खुलासा किया है.

क्यों शादी नहीं करते सलमान खान?

सलीम खान के तीन बेटे सलमान, अरबाज, सोहेल और दो बेटियां अलवीरा, अर्पिता हैं. सलमान को छोड़ बाकी सभी शादीशुदा लाइफ जी रहे हैं. मगर सल्लू मियां को अभी तक कुंवारे है. सलीम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राइटर बेटे के कुंवारे रहने के बारे में खुलकर बात करते दिख रहे हैं.  सलीम खान ने कहा, "वह आसानी से रिलेशनशिप में आ जाता है, लेकिन शादी करने का साहस नहीं जुटा पाता है."

सलमान खान को कैसी चाहिए लाइफ पार्टनर?

सलीम खान ने यह भी बताया कि सलमान को कैसी लड़की वाइफ के रूप में चाहिए. सलमान एक ऐसी लड़की चाहते हैं, जो घर और उनके बच्चों को संभाले जैसे उनकी मां ने उनके परिवार को संभाला है. सलीम ने कहा, 'वह बहुत सादा नेचर का है और बहुत जल्दी अट्रैक्ट हो जाता है. उसे जितनी भी महिलाएं मिली, वह सभी करियर ओरिएंटेड रहीं.'

पारिवारिक लड़की की है तलाश

सलीम खान ने बताया कि, 'वह चाहता है कि लड़की से वह शादी करें, वह अपने पति और बच्चों के प्रति समर्पित हो, ठीक वैसे ही जैसे उनकी मां है. उसे बच्चों के लिए खाना बनाना चाहिए, उन्हें तैयार होने में मदद करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका होमवर्क हो जाए. आज के समय में यह मुमकिन नहीं है.'

ये भी पढ़ें- Aftab Shivdasani Birthday: फिल्मों में नहीं दिखा पाए कमाल...फिर भी करोड़ों कमाते हैं आफताब शिवदासानी, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़