सलमान खान ने लगाई सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी पर मोहर, बधाई देते हुए कही ये बात

सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में  शनिवार के एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह अपनी फिल्म 'थैंक गॉड' का प्रमोशन करने पहुंचे. शो में सलमान का भव्य तरीके से स्वागत किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 16, 2022, 01:30 PM IST
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी कन्फर्म
  • सलमान खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी बधाई
सलमान खान ने लगाई सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी पर मोहर, बधाई देते हुए कही ये बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में वीकेंड का वार सबसे खास होता है. इस दौरान सलमान सभी कंटेस्टेंट को न केवल उनकी गलती दिखाते हैं, बल्कि स्पेशल गेस्ट्स का शो में स्वागत भी करते हैं. इस हफ्ते शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी फिल्म ‘थैंक गॉक’ (Thank God) का प्रमोशन करने पहुंचे. जहां सलमान सिद्धार्थ मल्होत्रा को शादी की बधाई देते नजर आए.

शो में पहुंचे रकुल-सिद्धार्थ

'शनिवार का वार' एपिसोड में सलमान खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत का शो में ग्रैंड तरीके से वेलकम किया. इस दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि, वह पहली बार अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का प्रमोशन करने शो में आए थे. उस वक्त सलमान और सिद्धार्थ ने अपने ऐब्स दिखाए थे.बातों-बातों में सलमान ने सिद्धार्थ की शादी का जिक्र छेड़ दिया. यही नहीं, उन्होंने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के नाम से उन्हें खूब परेशान भी किया.

सिद्धार्थ को दी बधाई

सलमान खान ने सिद्धार्थ को बड़े ही अनोखे अंदाज में मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा, 'बधाई हो सिद्धार्थ. शादी मुबारक हो.' इसके बाद सलमान खान ने कियारा का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाया और कहा, 'कितना कियारा डिसीजन आपने लिया है. सॉरी प्यारा डिसीजन.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

किसके आडवाणी, ओह क्या हो रहा मुझे. किसके एडवाइस पर लिया आपने.' सिद्धार्थ सलमान से भी मजेदार बात कहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'भाई आप और शादी के सजेशन दे रहे हो.' तभी सलमान खान ने कियारा को भी मैसेज दिया कि 'सुन लो जानम टीनू... ये नहीं करना चाहता शादी.'

सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते पर की बात

सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ अपने रिलेशनशिप पर भी बात करते हैं. वह कहते हैं, 'वह मेरी को-स्टार हैं और हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. शादी कब कहां किसके साथ होगी? आप नहीं बता सकते हैं.' इसके बाद सिद्धार्थ बताते हैं कि, अभी उनकी पहली प्रायोरिटी काम है.' बता दें हाल में ही दोनों की जोड़ी सुपरहिट फिल्म 'शेरशाह' में दिखाई दी थी. वहीं कुछ दिन पहले से ही दोनों की शादी की खबरों का बज बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल के पिता ने लगाए शालीन पर आरोप, अपने बेटे को लेकर एक्टर ने कहीं बड़ी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़