नई दिल्ली: Sanjay dutt UK Visa: बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके संजय दत्त ने अब यूके वीजा कैंसिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर किया है. कुछ दिन पहले, यह बताया गया था कि संजय को 'सन ऑफ सरदार 2' से रिपलेस कर रवि किशन को फाइनल किया गया है. इसके पीछे वजह एक्टर के क्रिमिनल रिकॉर्ड बताए गए थे.
फिल्म की शूटिंग के लिए जाना था स्कॉटलैंड
संजय दत्त को मेकर्स ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए पसंद किया गया था जिसकी शूटिंग के लिए पूरी टीम को जाना था. मगर फिल्म की शूटिंग से पहले ही फिल्म से संजय दत्त को बाहर कर दिया गया क्योंकि वो स्कॉटलैंड की यात्रा करने में सक्षम नहीं थे. वीजा कैंसिल होने की खबर पर एक्टर ने भी अपना रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने यूके के अधिकारियों पर निशाना साधा है.
याद करने में एक महीना क्यों लगा?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूके वीजा खारिज होने की खबरों पर संजय दत्त ने कहा, ‘यूके अधिकारियों ने जो किया वह सही नहीं था. शुरू में, उन्होंने मुझे वीजा दिया और वहां सब पे भी हो गया था. सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट और एकदम तैयार था. फिर, एक महीने बाद, उन्होंने मेरा वीजा रद्द कर दिया. मैंने उन्हें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट दिए थे. उन्होंने मुझे पहले स्थान पर वीजा क्यों दिया? और उन्हें अपने कानूनों को याद करने में एक महीना क्यों लगा?’
एक्टर के साथ क्यों हुई ऐसी घटना?
संजय दत्त ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने वीजा एक महीने पहले एक्सेप्ट किया था, वो सारी बुकिंग भी कर चुके थे, लेकिन अचानक ही उन्होंने रिजेक्ट कर दिया गया. एक्टर से ‘सन ऑफ सरदार 2’ में उनके किरदार पर सवाल किया गया जिसपर उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है’. हालांकि, एक्टर ने यूके अधिकारियों को उनके साथ ऐसा करने के लिए गलत भी बताया और कहा कि वो कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और देश के कानून का सम्मान करते हैं फिर भी वो समझ नहीं पा रहे कि ऐसा क्यों हुआ.
क्रिमिनल रिकॉर्ड बना मुसीबत?
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि संजय दत्त के क्रिमिनल रिकॉर्ड की वजह से उनकी वीजा कैंसिल किया गया है. बता दें कि साल 1993 में संजय को टाडा और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. बाद में 1993 के बॉम्बे बम धमाकों में अन्य आरोपियों से खरीदे गए अवैध हथियारों को रखने के लिए आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के लिए दोषी पाया गया था. उन्हें पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. मार्च 2013 में, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पांच साल की सजा को बरकरार रखा और कई बार जमानत मिलने के बाद उन्होंने आखिरकार 2016 में अपनी जेल की सजा पूरी की थी.
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: अनुज की जान को है खतरा, क्या अनुपमा कर पाएगी पति की मदद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.