नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिछले लंबे वक्त से फिल्मों के अलावा अपने लुक्स के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, सारा हर रूप में खूबसूरत लगती हैं. अब एक बार फिर से सारा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है. इस लुक में सारा ने ब्लू कलर की नेट वाली साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने एक हॉल्टर स्टाइल ब्लाउज पेयर किया है. इस दौरान वह ग्लैमरस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं.
सारा किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं
सारा अली खान ने स्टारकिड होते हुए भी सिर्फ अपने दम पर इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना ली है. आज लोग सारा को सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के अलावा केवल उनके नाम से भी जानते हैं. सारा को लगातार कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं. लोगों को उनकी अदाकारी तो खूब पसंद आती ही है, साथ ही फैंस उनके स्टाइलिस अंदाज के भी दीवाने हैं.
सारा ने साड़ी पहन दिखाईं दिलकश अदाएं
हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सारा काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप किया है और बालों को बांधा हुआ है.
सारा ने एक के बाद एक अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. उनकी अदाएं किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी हैं.
एक्ट्रेस की अदाएं देख मदहोश हुए लोग
उनके चाहने वाले सारा की इन अदाओं पर मर मिटने के लिए तैयार हैं. लोगों ने इस पर जमकर कमेंट भी करना शुरू कर दिया है. अब उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दूसरी ओर सारा के वर्क फ्रंट की बात करें फिलहाल वह लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालांकि, अभी इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- 47 साल की शिल्पा शेट्टी ने बॉडीकॉन ड्रेस में बरपाया कहर, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर