नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की 'जर्सी' (Jersey) का फैंस को लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार है. 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद से ही फैंस फिर से पर्दे पर उनका एक नया अवतार देखने के लिए बेताब हैं. ये इंतजार 'जर्सी' के साथ खत्म होता हुआ भी दिख रहा है. अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का नया और दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
जानिए कैसा है ट्रेलर
इस ट्रेलर में शाहिद अपने पैशन, जो क्रिकेट है, उसके लिए लड़ते दिख रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह अपने क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा तो करना चाहते हैं लेकिन उनकी 36 साल की उम्र अब उनके इस पैशन के आड़े आने लगी है. लेकिन अपने बेटे के लिए वह एक बार फिर पूरी दुनिया से लड़कर पूरे जोश के साथ क्रिकेट के मैदान में उतर आते हैं.
दिखी पिता और बेटे की बॉन्डिंग
ट्रेलर से एक बात तो साफ होती दिख रही है कि फिल्म में बेटे और पिता के बीच एक जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलेगी.
इस फिल्म में एक क्रिकेटर का जुनून और एंटरटेनमेंट सब साथ में देखने को मिलेगा. अब ट्रेलर ने फिल्म के उत्सुकता दोगुनी कर दी है.
इस फिल्म की रीमेक है 'जर्सी'
साउथ फिल्मकार गौतम तिन्नापुरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'जर्सी' इसी टाइटल से बनी तेलुगू फिल्म की हिन्दी वर्जन है. ओरिजिनल फिल्म में सुपरस्टार नानी को लीड रोल में देखा गया था. उन्होंने भी इस किरदार को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि देशभर में उनकी इस फिल्म की खूब चर्चा रही.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अब फिल्म के हिन्दी वर्जन में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर औ दिग्गज एक्टर पंकज कपूर को अहम किरदारों में देखा जाएगा. कोविड के कारण कई बार फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन की गई. लेकिन अब यह 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें- फिल्मकार राजकुमार संतोषी को सुनाई गई जेल की सजा, इस मामले में पाए गए दोषी