नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी ने हर किसी का दिल जीता, यही कारण है कि आज उन्हें इंडस्ट्री का महानायक कहा जाता है. वहीं, उनके परिवार में पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan), बेटा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने भी एक कलाकार के तौर पर खूब नाम कमाया है. बिग बी के परिवार में सिर्फ उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ही हैं, जो हमेशा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
श्वेता ने खुद किया था खुलासा
17 मार्च 1974 को महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर पैदा हुईं श्वेता एक फिल्मी परिवार से होने के बावजूद कभी किसी फिल्म में नजर आईं. दरअसल, उनके इस फैसले के पीछे कई ऐसे किस्से छिपे हैं जिसकी वजह से वह खुद को फिल्मी जगत से दूर रखना ही पसंद करती हैं.
श्वेता खुद भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं उन्होंने एक अदाकारा के तौर पर अपना करियर क्यों नहीं चुना.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर नहीं, बल्कि इस अभिनेता के प्यार में पागल थीं आलिया भट्ट
सेट पर हुआ था हादसा
श्वेता ने एक बार बताया था कि जब वह छोटी थीं तो अपने माता-पिता के साथ वक्त बिताने के लिए उनकी फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं. एक दिन श्वेता अमिताभ के मेकअप रूम में खेल रही थीं, इस दौरान उनकी उंगली एक खुले हुए सोकेट में फंस गई. इस घटना के बाद से श्वेता ने पेरेंट्स के साथ फिल्मों के सेट पर जाना छोड़ दिया. इस हादसे की वजह से श्वेता अभिनय की दुनिया से और दूर हो गईं.
स्कूल के नाटकों में हिस्सा लेती थीं श्वेता
हालांकि, उन्होंने अपने स्कूलों के नाटकों में हिस्सा जरूर लिया है, लेकिन एक नाटक में उनका अनुभव बेहद बुरा रहा.
वह एक नाटक में हवाइयन गर्ल का किरदार निभा रहीं थीं, लेकिन बहुत तैयारी करने के बाद भी श्वेता आखिरी मौके पर अपना एक शॉट भूल गईं. इस बात ने भी उनके मन पर गहरा असर डाला था.
श्वेता को लगता है भीड़ से डर
इन सभी बातों के अलावा श्वेता का कहना है कि उन्हें कैमरा के सामने आने से और भीड़ देखकर बहुत डर लगता है. ऐसे में उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर रखना ही बेहतर समझा. श्वेता एक आम इंसान की तरह ही रहना पसंद करती हैं. उन्होंने एक लेखिका के तौर पर अपना करियर बनाया है. वैसे, पिछले कुछ समय में श्वेता ने मॉडल के रूप में रैंप वॉक करना भी शुरू किया है.
ये भी पढ़ें- जानिए क्यों उस दिन खुद को राजा समझने लगे थे Rajpal Yadav?