नई दिल्ली: छोटे पर्दे की खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अक्सर अपनी तस्वीरों और फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी और दिलकश अदाओं से इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया और दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. श्वेता की तरह ही उनकी बेटी पलक तिवारी भी लगातार इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं.
फैंस के बीच छाईं पलक
पलक इन दिनों अपने हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग 'Bijlee Bijlee' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस गाने में वह हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) के साथ नजर आईं. अब एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में पलक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- शरारा सूट में मोनालिसा ने दिखाईं दिलकश अदाएं, सिंपल लुक में भी बनाया दीवाना
ट्रेडिशनल लुक में दिखीं पलक
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पलक वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल हर लुक में बेहद प्यारी लगती हैं. एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर अपनी पांच तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने पिंक कलर का चिकनकारी कुर्ता और प्लाजो पहना हुआ है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने दिल थाम लिया है.
झुकी निगाहें फैंस को मदहोश कर रही हैं
लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ पलक ने लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस की झुकी निगाहें फैंस को मदहोश कर रही हैं. अब उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटोज देख यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. पलक की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: राखी सावंत को छोड़ रितेश ने शमिता शेट्टी को किया प्रपोज, खुल्लम-खुल्ला किया फ्लर्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.