नई दिल्ली: इन दिनों 'बंटी और बबली 2' (Bunty aur Babli 2) को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शार्वरी वाघ (Sharvari Wagh) को लीड रोल में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में सिद्धांत को पहली बार मुख्य भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म में वह बंटी के रोल में दिखाई देंगे.
जानिए क्यों सिद्धांत के लिए खास है फिल्म
सिद्धांत का कहना है, 'फिल्म 'बंटी और बबली 2' मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म है क्योंकि इसने मुझे मेरे करियर में पहली बार एक नायक के रूप में प्रस्तुत किया है. मैंने इस पल का काफी समय से इंतजार किया है. मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए बेताब हूं. इसका हिस्सा बनना गर्व की बात है. यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है क्योंकि हम सभी 'बंटी और बबली' देखते हुए बड़े हुए हैं और बंटी का किरदार निभाना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा पल है.'
ये भी पढ़ें- Bunty Aur Babli 2 Trailer: रानी और सैफ पर भारी पड़े नए बंटी-बबली, क्या चुरा पाएंगे दिल?
नरेशन सुनते ही सिद्धांत ने भर दी हांमी
बता दें कि सिद्धांत का बंटी रोल, सैफ अली खान के बंटी अवतार के बिल्कुल विपरीत है. नया बंटी (सिद्धांत) तकनीकी रूप से आगे है और चालाकी से भरा है, पुराना बंटी (सैफ) तेज-तर्रार है, लेकिन इस बात का आदी नहीं है कि कैसे डिजिटल बूम ने लोगों को ठगने की कला को बदल दिया है और इसे बेहद जटिल बना दिया है.
उन्होंने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश के बलिया से आता हूं और मैं फिल्म की दुनिया को समझता हूं, मैं अपने देश के इन हिस्सों के युवाओं की आकांक्षाओं को समझता हूं. इसलिए, जैसे ही मैंने फिल्म के नरेशन को सुना, मैंने तुरंत हां कर दी.'
सिद्धांत को पसंद हैं ऐसी फिल्में
सिद्धांत ने आगे कहा, 'मैं एक सर्वोत्कृष्ट हिंदी मसाला फिल्म प्रेमी हूं और अब जब मैं इस तरह की एक व्यावसायिक हिंदी फिल्म का नायक हूं, तो मुझे लगता है कि मैं धन्य हूं कि उद्योग और वाईआरएफ ने मुझे देखा. मैंने अपनी पूरी कोशिश की है नया बंटी का रोल निभाने के लिए. वह एक अलग दुनिया में स्थापित है. गौरतलब है कि 'बंटी और बबली 2' 19 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- 67th National Film Awards: दादा साहेब पुरस्कार से नवाजे गए रजनीकांत, कंगना को किया बेस्ट एक्ट्रेस से सम्मानित
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.