67th National Film Awards: दादा साहेब पुरस्कार से नवाजे गए रजनीकांत, कंगना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा चुका है. इस दौरान सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं कंगना रनौत और मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 25, 2021, 06:09 PM IST
  • 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया है
  • रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया है
67th National Film Awards: दादा साहेब पुरस्कार से नवाजे गए रजनीकांत, कंगना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

नई दिल्ली: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th National Film Award) से सम्मानित किए जाने विजेताओं के नाम का खुलासा बीते 22 मार्च को ही कर दिए गया था. अब सोमवार को सभी को सम्मानित किया गया है. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने स्वर्ण कमल और रजत कमल, सहित शॉल और इनाम की राशि देकर इस पुरस्कार से सम्मानित किया.

ये सितारे हुए सम्मानित

इस मौके पर दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को 51वें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इनके अलावा कंगना रनौत (Kangana Ranaut), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और धनुष (Dhanush) को शानदार अभिनय के लिए नवाजा गया. जबकि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म और इसके डायरेक्टर नितेश तिवारी को भी सम्मानित किया गया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. जबकि मनोज बाजपेयी को 'भोंसले' के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी, 'द ताशकंद फाइल्स'
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- विजय सेतुपति, 'सुपर डीलक्स'
बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म- कस्तूरी
बेस्ट बायोग्राफिकल फिल्म- एलिफेंट डू रिमेम्बर
बेस्ट डायरेक्शन- बहत्तर हूरें
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- बार्दो
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- बी प्राक, केसरी (तेरी मिट्टी)
बेस्ट राइटर- द ताशकंद फाइल्स
बेस्ट मराठी फिल्म- बार्दो
बेस्ट तुलु फिल्म- पिंजारा
बेस्ट हरियाणवी फिल्म- छोरियां छोरों से कम नहीं होती
बेस्ट तमिल फिल्म- असुरन
बेस्ट तेलुगु फिल्म- जर्सी
बेस्ट एडिटिंग- शट अप सोना, अर्जुन गौरीसराई
बेस्ट ऑटोबायोग्राफी- राधा, ऑल्विन रेगो और संजय मौर्या
बेस्ट एनीमेशन फिल्म- राधा
बेस्ट कोरियोग्राफी- महर्षि (तेलुगू)
बेस्ट स्टंट- अवाने श्रीमन्नारायण (कन्नड़)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सोनसी, सविता सिंह
बेस्ट शार्ट फिक्शन फिल्म- कस्टडी
बेस्ट लिरिक्स- कोलम्बी (मलयालम)

ये भी पढ़ें- गोविंदा ने करवा चौथ पर पत्नी को दिया ऐसा तोहफा, सोशल मीडिया पर होने लगे चर्चे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़