नई दिल्ली: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर, एक्टर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) पापा बन गए हैं. उनके घर खुशियां दस्तक दे चुकी हैं. आदित्य की पत्नी और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. अब सिंगर ने खुद इस बात की जानकारी अपने सभी चाहने वालों को दी है. वहीं, परिवार में भी खुशियों का माहौल बना हुआ है.
24 फरवरी को हुआ था बेटी का जन्म
हालांकि, बता दें कि श्वेता 24 फरवरी को बेटी को जन्म दिया था. लेकिन पिता बनने की जानकारी आदित्य ने अब फैंस को दी है. अब सिंगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक फोटो शेयर की है. इसमें वह मंडप में बैठे हुए दिख रहे हैं और श्वेता की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं.
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमें यह साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भगवान ने हमें 24 फरवरी, 2022 को एक बहुत ही खूबसूरत बेटी का आशीर्वाद दिया.'
हमेशा से बेटी चाहते थे आदित्य
हाल ही में आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा, 'कई लोग कह रहे थे कि बेटा होगा. लेकिन मैं हमेशा से ही चाहता था हमारे घर बेटी आए. क्योंकि बेटियां हमेशा ही अपने पिता के सबसे करीब होती हैं. मैं बहुत खुश हूं कि हमारे घर नन्हीं परी आई.'
फैंस ने दी बधाई
अब यह जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर आदित्य को ढेरों शुभकामनाएं मिलने लगी हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि मशहूर हस्तियों ने भी उन्हें जिंदगी के इस खूबसूरत पड़ाव के लिए बधाई दी है. आदित्य के इस पोस्ट पर भी कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स और कमेंस्ट आ चुके हैं. सिंगर के फैंस में खुशी का माहौल है.
2020 में हुई थी शादी
गौरतलब है कि आदित्य और श्वेता ने 10 सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2020 में एक दूसरे से शादी की. इस दौरान दोनों के परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को शामिल किया गया था. शादी के सभी फंक्शन्स का आयोजन काफी भव्य हुआ था.
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर हुईं कोरोना पॉजिटिव, करीना ने अनजाने में इस तरह दे दी जानकारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.