नई दिल्ली: कोरोना वायरस का असर काफी हद तक कम हो चुका है. लेकिन अब भी इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या काफी कम हो चुकी है. ऐसे में लोगों ने फिर से आम जिंदगी भी जीना शुरू कर दिया है. लेकिन इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है. हालांकि, इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस ने खुद तो नहीं की, लेकिन करीना कपूर खान के एक वायरल वीडियो में इसकी खबर जरूर मिल गई.
करीना ने किया था खुलासा
दरअसल, हाल ही में करीना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह एक्ट्रेस काजोल से सड़क पर गपशप करती दिख रही हैं, जहां अचानक ही दोनों की मुकालात हो गई.
यहां काजोल, करीना से जेह के बारे में बात करती हैं. इसके बाद वह बताती हैं कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं. तभी करीना कहती हैं कि करिश्मा कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं.
सैफ की बहन ने भी दी जानकारी
दूसरी ओर सैफ अली खान की बहन सबा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करिश्मा की एक फोटो पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में उनके लिए दुआ मांगी है. साथ ही उन्होंने मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की.
सबा ने लिखा, 'जल्द ठीक हो जाओ करिश्मा. मुझे नहीं पता था कि मीडिया इतना साफ सुन लेती है. अगली बार जब मैं जेह जान को किडनैप करने की योजना बनाऊंगी, तो बेहतर होगा कि मैं अपने विचार जोर से न बोलूं.'
फैंस हुए परेशान
ऐसे में अब करिश्मा के चाहने वालों को उनकी चिंता सताने लगी हैं और लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- ओपन श्रग में दिव्यांका त्रिपाठी ने कराया फोटोशूट, इन अदाओं को देख हो जाएंगे मदहोश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.