तेलंगाना में हुआ सोनू सूद का ग्रैंड वेलकम, क्रेन की मदद से पहनाई गई माला

Sonu Sood Temple: सोनू सूद को उनके चाहने वालों ने भगवान का दर्जा दिया है. इसका इस बात से पता लगाया जा सकता है कि तेलंगाना के एक गांव में उनका एक मंदिर बनाया गया है जहां लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 22, 2023, 09:49 PM IST
  • सोनू सूद के लिए लोगों ने किया ये काम
  • स्वागत में पहुंचा सारा गांव
तेलंगाना में हुआ सोनू सूद का ग्रैंड वेलकम, क्रेन की मदद से पहनाई गई माला

Sonu Sood in news: सोनू सूद ऐसे ही नहीं लोगों के मसीहा बने. कोरोना के समय पर जब लोग सिर्फ अपनी मदद कर रहे थे ऐसे बुरे समय में सोनू सूद ने सबके परिवारों का ध्यान रखा. जहां अमीर आराम से आशियानों में कैद थे. सोनू सूद ने गरीब लोगों को घर पहुंचाया रोजगार में मदद की. तब से चली आ रही इस मुहिम को आगे बढ़ाकर लोगों की हर तरह से मदद करते नजर आ रहे हैं.

सोनू सूद पहुंचे मंदिर

इन दिनों सोनू सूद तेलंगाना के कई गांवों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच उनका एक खास वीडियो भी सामने आ रहा है. फैंस उनका सिद्दिपेट में स्वागत करते नजर आ रहे हैं. सोनू सूद यहां खुद के बने मंदिर पर विजिट करने पहुंचे थे. मंदिर पहुंचने से पहले लोगों ने उन्हें घेर लिया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

क्रेन से पहनाई गई माला

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में सोनू सूद की गाड़ी के पास काफी लोग जमा हो गए हैं. लोग ना केवल उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं बल्कि उन्हें क्रेन के जरिए माला भी पहनाई जाती है जिसके बाद वो मुस्कुराते हुए सबका धन्यवाद करते दिखाई दिए.

बना है मंदिर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू तेलंगाना में अपनी कोविड सहायता विस्तार के लिए दौरा करने गए हैं. सोनू जिस गांव में गए हैं वहां 2020 में मंदिर बनवाया गया था. इस मंदिर का निर्माण सोनू सूद के सम्मान में किया गया है. भारत में एक्टर्स के प्रति सम्मान में अक्सर उनके चाहने वाले मंदिर बनाया करते हैं.

ये भी पढ़ें- Jannat Zubair Photos: जन्नत जुबैर ने फिर किया अदाओं से घायल, स्किन फिट गाउन में चलाया हुस्न का जादू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़