'तारक मेहता' की सोनू ने कराया स्टाइलिश फोटोशूट, स्माइल के दीवाने हुए फैंस

पलक सिधवानी (Palak Sidhwani) ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2021, 04:49 PM IST
  • पलक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं
  • अब फिर से सुर्खियों में 'तारक मेहता' की सोनू
'तारक मेहता' की सोनू ने कराया स्टाइलिश फोटोशूट, स्माइल के दीवाने हुए फैंस

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले करीब 13 सालों से दर्शकों को हंसाता आ रहा है. इस शो का हर कलाकार अपने आप में बहुत खास और शानदार है. इन्हीं में से एक नाम है पलक सिधवानी (Palak Sidhwani) का.

फिर सुर्खियों में आईं पलक 

शो में सोनू का किरदार निभा रही पलक हमेशा ही किसी न किसी कारण छाई रहती हैं. उन्होंने अपनी मासूमियत और मुस्कान से करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसी कारण आज वह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. अब पलक एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं. 

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने डब्बू रतनानी के लिए दिए बोल्ड पोज, तीखी नजरों से किया वार

स्टाइलिश लुक में दिखीं पलक 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palak Sindhwani (@palaksindhwani)

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि पलक ने रेड टॉप और क्रीम जींस पहनी हुई है. बेड पर बैठकर वह किलर अदाएं दिखा रही हैं. उनके चेहरे पर एक अलग ही ग्लो देखने को मिल रहा है. पलक सिधवानी ने अपने लैप पर तकिया रखा है और एक्ट्रेस के चेहरे पर एक मुस्कान दिख रही है. 

क्रिसमस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं पलक 

लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ पलक ने अपने लुक को और ग्लैमरस बनाया है. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पलक क्रिसमस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस कमेंट कर अलग-अलग रिएक्शन कर रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस के इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. 

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं पलक 

बता दें कि पलक अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपनी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी से रूबरू करवाती रहती हैं. आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. 

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही लीक हुई रणवीर सिंह की '83', क्या बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा असर?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़