नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा खान (Adah Sharma) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है. दरअसल, मेकर्स पर केरल को बदनाम करने का आरोप लगा है.
मेकर्स पर लगा केरल को बदनाम करने का आरोप
अब सोशल मीडिया पर 'द केरल स्टोरी' का टीजर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. गुरुवार को जारी किए गए टीजर में एक्ट्रेस अदा शर्मा को बुर्का पहने हुए देखा जा रहा है. यहां वह अपने किरदार की दर्दभरी कहानी सुनाती दिख रही हैं. इसमें वह अपने चेहरे से नकाब उतारते हुए बताती हैं, 'मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णन था. मैं नर्स बनकर लोगों को सर्व करना चाहती थीं.'
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
टीजर में अदा आगे बताती हैं, 'अब मैं फातिमा बा हूं. अफगानिस्तान में एक ISIS आतंकवाद और मैं अकेली नहीं हूं. मेरी जैसी 32 हजार लड़कियां कन्वर्ट होकर सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं. एक नॉर्मल लड़की को डेंजरस टेररिस्ट बनाने का खतरनाक खेल चल रहा है केरल में और वो भी खुलेआम.' टीजर को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि इस कहानी में महिलाओं के साथ हो रहे गलत काम को दिखाया जाएगा.
सोशल मीडिया पर लोग आलोचना कर रहे हैं
साथ ही दिखाया जाएगा कि एक आम लड़की को किस तरह से आतंक के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर किया जाता है. इस टीजर के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए केरल राज्य को बदनाम किया जा रहा है.
इस सच्ची घटना पर आधारित हैं कहानी
रिपोर्ट्स के अनुसार, विपुल शाह ने दावा किया है कि सच्ची घटना पर आधारित उनकी इस फिल्म की कहानी लोगों को झकझोर कर रख देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2009 में मिडिल ईस्ट 32,000 हिंदू और ईसाई लड़कियों का अपहरण कर उनका धर्मांतरण कर दिया गया था.
ये भी पढे़ं- YRKKH Upcoming Twist: अभिमन्यु-अक्षरा करेंगे नई शुरुआत, आरोही चलेगी चाल