Oscar 2021 में पहुंचीं ये फिल्में, आप भी यहां उठा सकते हैं इनका आनंद

इस साल के ऑस्कर 25 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले हैं. इससे पहले बीते 15 मार्च को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस नॉमिनेशन के लिस्ट भी बता चुके हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 21, 2021, 05:04 PM IST
  • इस साल 25 अप्रैल को ऑस्कर आयोजित होने वाले हैं
  • नॉमिनेट हुई फिल्मों को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं
Oscar 2021 में पहुंचीं ये फिल्में, आप भी यहां उठा सकते हैं इनका आनंद

नई दिल्ली: किसी भी फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स (Academy Award) यानी ऑस्कर (Oscar) से सम्मानित किया जाना अपने आप में एक बड़ी उपबल्धि मानी जाती है. अब 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स का भी ऐलान हो चुका है. इस साल उन फिल्मों को इन अवॉर्ड्स में जो 1 जनवरी 2020 से 28 फरवरी 2021 तक रिलीज की गई है. बीते 15 मार्च को प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) और निक जोनस (Nick Jonas) ने ऑस्कर के नॉमिनेशन्स पेश किए थे.

बता दें कि इस साल 25 अप्रैल को लॉस एंजेलिस में ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाने वाला है. आज हम आपको बता रहें हैं कि ऑस्कर के लिए नामांकित हुई फिल्मों को आप कहां-कहां पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या दुल्हन बनने वाली हैं अर्शी खान, कौन होगा जीवनसाथी?

The Wight Tiger

इस फिल्म को अडैप्टेड स्क्रीनप्ले की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) जैसे सितारों को अहम किरदारों में देखा गया था.

इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. इसे आप हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देख सकते हैं.

Ma Rainey's Black Bottom

इस फिल्म के एक्टर, एक्ट्रेस, कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग और प्रोडक्शन डिजाइनिंग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपबल्ध है. यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा में बनी है.

My Octopus Teacher

यह फिल्म डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए नॉमिनेट की गई है. इसे भी आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.

The Midnight Sky

इस फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपबल्ध है. इस फिल्म को आप अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं.

Emma

इस फिल्म को मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग और कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह फिल्म आप HBO मैक्स पर देख सकते हैं.

Sound Of Metal

इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर, एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म एडिटिंग, साउंड और ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेट किया गया है.

यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है.

Mulan

इस फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स और कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है.

Crip Camp: A Disability Revolution

इस फिल्म को डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है. यह फिल्म 2020 में जनवरी में रिलीज की गई थी.

Soul

इस फिल्म को एनिमेटेड फीचर, स्कोर और साउंड कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disnep+Hotstar) पर उपलब्ध है.

Mank

यह ऑस्कर के लिए सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म है.

इसे बेस्ट पिक्चर, डायरेक्टर, एक्टर, सपोर्टिंग एक्ट्रेस, सिनेमैटोग्राफी, कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप  एंड हेयरस्टाइलिंग, स्कोर, साउंड और प्रोडक्शन डिजाइन में नॉमिनेशन मिले हैं. यह फिल्म अंग्रेजी भाषा में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- मस्जिद में गाते थे प्रियंका चोपड़ा के पिता, सोशल मीडिया यूजर्स ने कर डाला ट्रोल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़