नई दिल्ली: साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस राम्या कृष्णन का जन्म 15 सितंबर, 1970 को हुआ था. बता दें कि उन्होंने महज 13 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया. वह तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्में मिलाकर अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
राम्या तमिल कॉमेडियन चो रामास्वामी की भतीजी हैं, इस वजह से उन्हें फिल्मों में आसानी से ब्रेक मिल गया. उन्होंने तमिल फिल्म 'वेल्लई मनासू' से अपना डेब्यू किया. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले राम्या साउथ की चारों भाषाओं में काम कर चुकी थीं.
साल 1993 में आई फिल्म 'परंपरा' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, फिल्म में आमिर खान अहम रोल में थे. इसके बाद राम्या ने लगातार कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें-इस वजह से लंबे समय तक महिमा चौधरी को अंधेरे में बितानी पड़ी थी जिंदगी.
शाहरुख के साथ आईं नजर
'परंपरा' के बाद अगले ही साल वह बॉलीवुड फिल्म 'खलनायक' में नजर आईं, इस फिल्म का कोई ऐसा किरदार नहीं था जिसने लोगों के दिलों में जगह नहीं बनाई हो. साल 1996 में आई फिल्म 'चाहत' में राम्या और शाहरुख खान को साथ में देखा गया.
इस फिल्म से पहले शाहरुख भी फिल्मों में पहचान बना चुके थे, 'डर' फिल्म में विलेन का रोल प्ले करने वाले एक्टर को राम्या ने इस मूवी में खूब डराया.
अमिताभ संग किया रोमांस
साल 1998 में राम्या की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुई थी. यह मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म थी, इसमें अमिताभ बच्चन, गोविंदा, रवीना टंडन और राम्या अहम भूमिका में थे. फिल्म में एक्ट्रेस 'बॉलीवुड के शहंशाह' के साथ रोमांस करती नजर आईं, दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था.
किसिंग सीन से बटोरी सुर्खियां
फिल्म 'वजूद' में राम्या नाना पाटेकर और माधुरी दीक्षित के साथ नजर आईं. इस फिल्म में नाना पाटेकर और राम्या का एक किसिंग सीन था, जिसे एक्ट्रेस ने बेबाकी से पर्दे पर निभाया. उस समय के हिसाब से नाना और राम्या के इस सीन को काफी बोल्ड करार दिया गया.
ये भी पढ़ें-Ayushmann Khurrana इस एक्टर को मानते हैं अपना गॉड ब्रदर.
'बाहुबली' से दुनियाभर में मिली पहचान
राम्या यूं तो 'बाहुबली' से पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी थीं लेकिन जिस तरह से उन्होंने 2015 और 2018 में आई फिल्म 'बाहुबली' में 'महारानी शिवगामी' के किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया. फिल्म में वह प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी की मौजूदगी के बावजूद भी दमदार और कद्दावर रोल में नजर आईं.
यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जिसने राम्या को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई. राम्या ने 2003 में तेलुगु फिल्म डायरेक्टर कृष्णा वाम्सी से शादी की थी, दोनों का एक बेटा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.