नई दिल्ली: अभी 'लाइगर' को लेकर चर्चा में आए साउथ के सुर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हाल ही में एक ऐसी इच्छा जताई जिससे उनके फैंस के बीच खलबली मच गई. बता दें कि विराट कोहली आज के समय के सबसे धुंआधार बल्लेबाज हैं. अब तक उन्होंने 70 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं. बैटिंग की दुनिया में उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन हैं.
विजय देवरकोंडा ने कही ये बात
हाल ही में विजय देवरकोंडा ने भारत बनाम पाकिस्तान का 28 अगस्त को आयोजित हुआ मैच देखा. वो मैच देखने के लिए दुबई गए हुए थे. एशिया कप 2022 में ये भारत-पाक का पहला मैच था. मैच के दौरान विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म 'लाइगर' की प्रमोशन कर रहे थे.
Arjun Reddy star @TheDeverakonda has expressed his desire to do a biopic on @imVkohli
When he was asked on whom would you like to make a biopic, he replied, "Dhoni bhai biopic already did by Sushant so I'm interested to do Virat anna biopic"#VijayDeverakonda #Viratkohli #Liger pic.twitter.com/M5y38ULEys
— FilmiFever (@FilmiFever) August 28, 2022
मैच से पहले जब प्रस्तुतकर्ताओं ने उनसे सवाल किया कि वो किस किरदार को पर्दे पर लेकर आना चाहेंगे तो उन्होंने विराट कोहली की बायोपिक करने की इच्छा जाहिर कर दी.
जाहिर की एक्साइटमेंट
प्री मैच शो के दौरान कहे गए विजय देवरकोंडा के बोल तेजी से वायरल हो रहे हैं. उन्होंने ये इच्छा जाहिर की थी कि विराट उस मैच में कम से कम अर्ध शतक जड़ें. विजय कहते हैं कि 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे उम्मीद है कि विराट आज कम से कम 50 रन तो बनाए हीं. एक बार अगर उन्होंने 20 से अधिक रन बना लिए फिर तो वो इस मुकाम को हासिल कर लेंगे. ये उनका 100वां मैच है.'
विराट की बायोपिक
इसी दौरान विजय देवरकोंडा कहते हैं कि 'धोनी भाई की बायोपिक पहले ही सुशांत सिंह राजपूत कर चुके हैं लिहाजा मैं विराट अन्ना की बायोपिक करना चाहूंगा.' बता दें कि इस ऐतिहासिक मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ महज 34 गेंदों में 35 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: भाईजान ने ऐसे की गणपति की अराधना, आरती में हुए मगन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.