जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं युविका चौधरी और Prince Narula! एक्टर ने दिया ये बड़ा हिंट

Yuvika Choudhary Prince Narula baby: Prince Narula और Yuvika Chaudhary इंडस्ट्री के जाने माने कपल हैं. दोनों की शादी को 6 साल हो गए हैं. वहीं अब हाल में ही एक्टर ने बेबी प्लानिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Apr 23, 2024, 12:56 PM IST
  • प्रिंस नरुला ने किया बड़ा ऐलान
  • एक्टर जल्द बनेंगे पापा!
जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं युविका चौधरी और Prince Narula! एक्टर ने दिया ये बड़ा हिंट

नई दिल्ली:Yuvika Choudhary Prince Narula baby: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं.  दोनों की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी. प्रिंस और युविका का रिश्ता समय के साथ मजबूत हो गया है. दोनों को सलमान खान के शो में प्यार हुआ और फिर उन्होंने कभी एक-दूसरे का हाथ जिंदगीभर के लिए थाम लिया. कपल की शादी को काफी टाइम हो चुका है. फैंस दोनों से गुड न्यूज सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब एक्टर ने बेबी को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है. 

जल्द पापा बनेंगे प्रिंस?

प्रिंस नरूला हाल में ही कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आए. यहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई फैक्ट्स लोगों के साथ शेयर किए.  इस दौरान भारती ने प्रिंस से उनके बेबी प्लान के बारे में पूछ लिया. भारती ने पूछा, "आपका गोला (बेबी) कब आना है?" इसका जवाब देते हुए प्रिंस ने कहा, "बहुत जल्द ही."

अब तक बेबी प्लान नहीं करने की बताई वजह

प्रिंस नरूला ने यह भी बताया की वह इतने साल तक बेबी प्लान क्यों नहीं कर रहे थे. एक्टर ने कहा कि वह और युविका काफी समय से माता-पिता बनना चाहते थे, लेकिन वह इसलिए बेबी प्लान नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि वह अपना खुदका घर चाहते थे. वास्तव में हमें बेबी तब करना था, जब मेरा बॉम्बे में घर हो और काम हो. ताकि मैं भाग-दौड़ न करूं."

प्रिंस-युविका ने खरीदा घर

प्रिंस और युविका ने कुछ समय पहले ही माया नगरी में करोड़ों का घर लिया है. प्रिंस ने पॉडकास्ट में यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने 5-6 गाड़ियां और घर अपनी मेहनत से खरीदा है. प्रिंस नरूला एमटीवी रोडीज को होस्ट करने के साथ-साथ नच बलिये, खतरा खतरा, स्प्लिट्सविला जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Manoj Bajpayee Birthday: कई बार हुए रिजेक्ट... सुसाइड करने की कोशिश की, फिर ऐसे मनोज बाजपेई ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़