मुबंई: खबरों की मानें तो संजय लीला भंसाली की बड़ी बजट ड्रामा फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में दोनों एक साथ दिख सकती हैं. फिलहात तो खबरों की ऑफिशियली कोई पुष्टि नहीं की गई है. जहां आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म ब्रहमास्त्र की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं तो दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक को लेकर प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं.
बॉलीवुड के कई बड़े निर्माता-निर्देशक दोनों को साथ लेकर फिल्म बनाने की सोच रहे थे लेकिन अभी तक यह हो नहीं पाया अगर इस बार ऐसा होता है तो यह दर्शकों और फिल्मीजगत के लिए बड़ी खबर है. पिछले कुछ समय से दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ही बॉलीवुड में फिल्मों से लेकर अवॉर्डस शो में राज कर रही हैं.
दोनों ही अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर हैं व्यस्त
दोनों की अन्य फिल्मों की बात करें तो आलिया ब्रह्मास्त्र के बाद पहली बार अपने पिता महेश भट्ट की प्रोडक्शन फिल्म सड़क 2 में नजर आएंगी. इसके अलावा साउथ के सबसे बडे माने जाने वाले डायरेक्टर एसएस राजमौली की 'आरआरअआर' में दिखेंगी जिसके बाद वे संजय लीला भंसाली की 'फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग शुरू करेंगी. यह पहली बार होगा जब आलिया संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रही हैं.
2020 में गर्लफ्रेंड संग शादी करने जा रहे हैं वरूण धवन, लिंक पर क्लिक कर जाने पूरी खबर.
वहीं दीपिका की बात करें तो वह कई बार संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आ चुकी हैं जिसमें रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल है. तीनों ही फिल्में सुपरहिट रही है. छपाक के बाद दीपिका की अगली फिल्म 83 भी 2020 रिलीज होने वाली है.